#उपलब्धि

May 16, 2025

हिमाचल : लेक्चरर के बेटे ने 10वीं में हासिल किया छठा रैंक, बनना चाहता है डॉक्टर

हर कदम पर माता-पिता ने बढ़ाया अरमान का मनोबल

शेयर करें:

Armaan

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कांगड़ा जिले की अरमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है। अरमान ने 98.71 प्रतिशत अंक अर्जित कर न केवल अपने परिवार और स्कूल, बल्कि पूरे जिले को गौरवांवित किया है।

अरमान ने हासिल किया छठा रैंक

अरमान ने कुल 700 अंकों में से 691 अंक प्राप्त किए हैं, जो 98.71 प्रतिशत बनते हैं। इस शानदार उपलब्धि से न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र में गर्व और उल्लास का माहौल है।

यह भी पढ़ें : मिलिए हिमाचल शिक्षा बोर्ड की टॉपर साइना ठाकुर से- 99.43% अंक के साथ झटका पहला स्थान

मेधावी छात्र हैं अरमान

अरमान एक मेधावी छात्र हैं और उन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन और नियमित अध्ययन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस सफलता के पीछे पारिवारिक वातावरण और शिक्षकों का मार्गदर्शन भी एक मजबूत आधार रहा है।

शिक्षण से जुड़ा है परिवार

अरमान के पिता काकू एक सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भौतिकी विषय के प्रवक्ता हैं, जबकि उनकी माता मल्लिका पैरामाउंट पब्लिक स्कूल की प्रबंध निदेशक हैं। शिक्षण से जुड़े इस परिवार में शुरू से ही शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है, जिसका सकारात्मक प्रभाव अरमान की पढ़ाई पर साफ देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अथर्व राणा ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, प्रदेशभर में पाया 9वां स्थान

हर कदम पर बढ़ाया मनोबल

अरमान ने कहा कि उन्होंने नियमित रूप से पढ़ाई को महत्व दिया और समय प्रबंधन के साथ-साथ हर विषय को बराबरी से समझने की कोशिश की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन और मनोबल बढ़ाया।

डॉक्टर बनना चाहता है अरमान

भविष्य की योजनाओं को लेकर अरमान का कहना है कि वह डॉक्टर बनना चाहते हैं ताकि अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सकें। उनका यह सपना समाज के प्रति उनके समर्पण और संवेदनशील सोच को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें : पूरे हिमाचल में छाई सरकारी स्कूल की नव्या, 5वां रैंक किया हासिल- बनना चाहती है IAS अफसर

स्कूल प्रबंधन ने अरमान की इस उपलब्धि पर उन्हें विशेष सम्मान देने की घोषणा की है। स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने भी अरमान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख