#अपराध

May 16, 2025

हिमाचल : दुकान पर इंतजार कर रहा था पिता, बेटे ने कमरे में खुद को बंद कर उठाया गलत कदम

मानसिक रूप से परेशान रहता था विरेंद्र

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां पर लोअर खलीणी में एक 31 वर्षीय युवक ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

दुकानदार के बेटे ने की आत्महत्या

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ दुकान का काम करता था। पिछले कुछ समय से वो मानसिक रूप से परेशान था। बेटे की मौत के बाद पिता गहरे सदमे में है। बेटे के ऐसा खौफनाक कदम उठाने से पिता का सहारा छिन गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लेक्चरर के बेटे ने 10वीं में हासिल किया छठा रैंक, बनना चाहता है डॉक्टर

दुकान से गया था घर

यह घटना बीते कल दोपहर की है। मृतक की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है- जो कि भगवतीनगर, शिमला का रहने वाला था। वीरेंद्र के पिता रूपलाल ने बताया कि दोपहर को विरेंद्र दुकान से घर गया था। मगर काफी देर तक वो वापस दुकान पर नहीं आया।

परिजनों को फंदे से लटका मिला

ऐसे में परिजन उसके कमरे में उसे देखने के लिए गए। कमरे का दरवाजा खोलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने देखा कि वीरेंद्र कमरे में फंदे से लटका हुआ था।इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: लापता लड़की ने भेजा संदेश, सॉरी मम्मी-पापा.. मुझे मत ढूंढना.. मैंने शादी कर ली है

 

घर से शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र विवाहित था और एक बेटी का पिता था। करीब तीन साल पहले उसकी पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह परेशान रहने लगा था। पुलिस टीम ने मृतक के पिता और अन्य परिजनों के बयान कमलबद्ध कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख