#हादसा
May 16, 2025
BREAKING : यात्रियों से भरी HRTC की ब्रेक हुई फेल, बीच सड़क पर पलटी- चीख पुकार से सहमा इलाका
20 से ज्यादा यात्री थे बस में सवार
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बड़ा बस हादसा पेश आया है। यहां अर्की में शीलघाट से शिमला जा रही एक HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त बस में कई लोग सवार थे।
इस हादसे में बस सड़क पर पलट गई है। बस के सड़क पर पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे- जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, HRTC बस नंबर HP03B6202 शीलघाट से शिमला जा रही थी। इसी दौरना सरयांस-पीपलूघाट सड़क पर बस की ब्रेक फेल हो गई और बस बीच सड़क में पलट गई। इस हादसे में सात से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
घायलों को स्थानीय लोगों की गाड़ियों और एंबुलेंस के माध्यम से अर्की अस्पताल पहुंचाया गया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के समय में बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बस को रास्ते से हटाने का कार्य भी किया जा रहा है ताकि सड़क पर यातायात बधित ना हो। हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।