#अपराध

January 23, 2026

हिमाचल पुलिस ने मोहाली से पकड़े दो बड़े चिट्टा सप्लायर : सलाखों के पीछे साथियों ने बताया ठिकाना

पुलिस टीम ने तस्करों से चिट्टे की खेप की बरामद

शेयर करें:

Chitta Suppliers Himachal Solan

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे का बढ़ता जाल समाज के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है, वहीं बाहरी राज्यों से सक्रिय तस्कर हिमाचल को आसान बाजार समझकर नशे की सप्लाई कर रहे हैं। हालांकि, प्रदेश पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

हिमाचल में बढ़ रही नशा तस्करी

इसी कड़ी में सोलन जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पंजाब से सक्रिय दो मुख्य नशा सप्लायरों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क की परतें उधेड़ने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंपर भर्ती : 10वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी, दिन में सिर्फ 4 घंटे करना होगा काम

पंजाब के दो सप्लायर अरेस्ट

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना अर्की की टीम ने ‘बैकवर्ड लिंकेज’ यानी नशे के स्रोत तक पहुंचने की रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए पंजाब के मोहाली जिले से दो बड़े सप्लायरों को गिरफ्तार किया है।

chitta suppliers

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मोहाली के गांव कंडाला के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • विकास सिंह (25)
  • अभिनव पुहल (25)

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क निर्माण के दौरान दरकी पहाड़ी, टिप्पर समेत ड्राइवर खाई में गिरा- नहीं बच पाया

पूछताछ में हुए अहम खुलासे

इस मामले की कड़ी तब खुली जब कुछ दिन पहले अर्की पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब इन आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की, तो कई अहम खुलासे सामने आए।

12 हजार में खरीदी थी खेप

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने चिट्टे की खेप पंजाब के मोहाली से मंगवाई थी और इसके लिए 12 हजार रुपये में सौदा किया गया था। आरोपियों ने साफ तौर पर सप्लायर का नाम और जगह भी पुलिस को बताई।

May be an image of one or more people and text that says 'रिकार्डस्म হিকডয় र्म रययत कम ESS2N माल ख्ाना 9日 REDMI NOTE REDMINOTE135G 135G 13 5G 19/01/202610: /01/2026 10:52'

यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने कुचला फौजी, स्कूटी से जा रहा था घर- सदमे में परिवार

हिमाचल पुलिस की मोहाली में दबिश

इस इनपुट के बाद अर्की पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर पूरी योजना तैयार की। इसके बाद 20 जनवरी को पुलिस टीम ने मोहाली के गांव कंडाला में दबिश दी। दबिश के दौरान दोनों आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 10 ग्राम अतिरिक्त चिट्टा/हेरोइन भी बरामद की गई, जिससे साफ हो गया कि आरोपी सक्रिय रूप से नशे की सप्लाई में लगे हुए थे।

नशे का बड़ा सप्लायर है विकास

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विकास सिंह कोई छोटा-मोटा सप्लायर नहीं, बल्कि लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में सक्रिय एक बड़ा नाम है। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश समेत आसपास के इलाकों में चिट्टे की सप्लाई कर रहा था। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क की जड़ें और भी गहरी हैं और आगे की जांच में कई और नाम सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का जवान चिट्टे संग गिरफ्तार- देर रात 2 दोस्तों के साथ निकला था सप्लाई करने

साथियों को ढूंढ रही पुलिस

अब तक इस पूरे मामले में कुल 17.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस आरोपीयों से नशे की सप्लाई चेन, पैसों के लेन-देन और उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

किसी को नहीं बख्शा जाएगा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा। बाहरी राज्यों से हिमाचल में नशा सप्लाई करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, युवाओं को इस जहर से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन, समाज और अभिभावकों को मिलकर जागरूकता बढ़ाने की भी जरूरत है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख