#हादसा

January 23, 2026

हिमाचल : सड़क निर्माण के दौरान दरकी पहाड़ी, टिप्पर समेत ड्राइवर खाई में गिरा- नहीं बच पाया

काम कर रहे मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सामने आ रहे सड़क हादसे एक बार फिर जन-जीवन की असुरक्षा को उजागर कर रहे हैं। कहीं तेज रफ्तार, कहीं लापरवाही तो कहीं निर्माण कार्य के दौरान बरती गई चूक लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।

टिप्पर चालक की मौत

ताजा मामला मंडी जिले के गोहर-पंडोह सड़क मार्ग से सामने आया है, जहां देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में डम्फर (टिपर) चालक की जान चली गई। चालक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने कुचला फौजी, स्कूटी से जा रहा था घर- सदमे में परिवार

 सड़क निर्माण के दौरान दरकी पहाड़ी

जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती रात करीब साढ़े दस बजे पेश आया। गोहर-पंडोह सड़क मार्ग पर इन दिनों सड़क के चौड़ीकरण को लेकर कटिंग का कार्य चल रहा है। दिन के समय वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण यह कार्य रात के समय किया जा रहा था।

 

tipper falls into ditch driver dies

गहरी खाई में लुढ़का टिप्पर

इसी दौरान अचानक पहाड़ी दरक गई और ऊपर से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। मलबे के तेज धक्के की चपेट में कटिंग कार्य में लगा टिपर और उसका चालक आ गए। मलबा गिरते ही संतुलन बिगड़ने से टिपर करीब डेढ़ सौ फुट गहरी खाई में लुढ़क गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का जवान चिट्टे संग गिरफ्तार- देर रात 2 दोस्तों के साथ निकला था सप्लाई करने

मजदूरों में मची अफरा-तफरी

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर काम कर रहे मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों के पैर तले जमीन खिसक गई, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू किया।

खाई से सड़क से लाया चालक

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों और मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में गिरे चालक को बाहर निकाला और तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के गांवों में आसानी से नहीं बनेगा घर : सरकार ला रही नए सख्त नियम, नक्शा भी पास करवाना होगा

आज होगा अंतिम संस्कार

पुलिस के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान गुलशन सोनी निवासी गांव बागा, जिला मंडी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर गोहर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।

मामले की गहन जांच कर रही पुलिस

SP मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि गोहर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि कटिंग कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं, और हादसे के पीछे कोई लापरवाही तो जिम्मेदार नहीं है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख