#हादसा
January 23, 2026
हिमाचल : हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने कुचला फौजी, स्कूटी से जा रहा था घर- सदमे में परिवार
पहले कार ने मारी जोरदार टक्कर, फिर ट्रक से टकराई स्कूटी
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में स्कूटी सवार पूर्व सैनिक की दुखद मौत हो गई है।
यह हादसा शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नस्वाल कस्बे के पास पेश आया है। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार देहलवीं गांव निवासी 51 वर्षीय राजेश कुमार चौहान बीती शाम को स्कूटी पर घुमारवीं से अपने घर की ओर लौट रहे थे। शाम के समय जैसे ही वह नस्वाल कस्बे के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश कुमार सड़क पर स्कूटी समेत दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कुछ ही दूरी पर आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच कार चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घुमारवीं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजेश कुमार को तुरंत घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं, जिनके कारण उनकी जान नहीं बच सकी।
राजेश कुमार चौहान करीब चार वर्ष पहले ही भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका एक बेटा निजी कंपनी में कार्यरत है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
लोगों का कहना है कि राजेश कुमार बेहद सरल, मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति थे। वह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते थे। उनकी असमय मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। गांव में हर आंख नम है और लोग इस हादसे को लेकर गहरा दुख जता रहे हैं।
DSP घुमारवीं विशाल वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। फरार कार चालक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास हादसे से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।