#अपराध

April 2, 2025

हिमाचल : पंजाबी समेत दो चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, एक बहुत दिनों से था पुलिस रडार पर

एक होम स्टे में छिपा था, बाजार में घूम रहा था दूसरा तस्कर

शेयर करें:

Chitta Smugglers

कांगड़ा/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार तेज हो रही है। राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है और बड़ी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने कई बड़ी गिरफ्तारियां कर यह साबित कर दिया कि हिमाचल को नशामुक्त बनाने के लिए कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।

चिट्टे समेत दो अरेस्ट

इसी कड़ी में ताजा मामला कांगड़ा और कुल्लू जिले से सामने आया है। जहां पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपियों से चिट्टे की खेप भी बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : टीचर की बेटी बनी बड़ी अफसर, किसानों-बागवानों के लिए करेंगी काम

बाजार में घूम रहा था तस्कर

पहला मामला कांगड़ा जिले से सामने आया है- यहां ज्वालामुखील पुलिस टीम ने मुख्य बाजार के पास एक व्यक्ति के चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी से 6.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान जसवंत सिंह के रूप में हुई है- जो कि दरंग का रहने वाला है।

पुलिस ने रखी थी नजर

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने बीते कई दिनों से जसवंत पर नजर रखी हुई थी। इसी के चलते बीते मंगलवार को वो स्थानीय बाजार में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सवारियों से भरी HRTC बस के सामने आया व्यक्ति, नहीं बच पाया- ड्राइवर अरेस्ट

रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए SP देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी युवक ने चिट्टे खरीद-फरोख्त कहां से की थी।

होम स्टे में मारा छापा

वहीं, दूसरा मामला कुल्लू जिले से सामने आया है- यहां भुंतर पुलिस थाने की टीम ने एक होम स्टे से चिट्टे की खेप के साथ पंजाबी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है।

यह भी पढ़ें : हमारे हिमाचल की वो देवी मां- जिनके दरबार में लगता है सिड्डू और घी का मेला

पंजाबी तस्कर हुआ गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक होम स्टे में पंजाब का युवक ठहरा हुआ है और उसके पास चिट्टे की खेप है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने होम स्टे में दबिश दी और कमरा नंबर 104 में ठहरे युवक को चिट्टे की खेप के साथ अरेस्ट कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी से 5.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान वरुण शर्मा के रूप में हुई है- जो कि जालंधर (पंजाब) का रहने वाला है।

ड्रग-फ्री स्टेट बना हिमाचल

पुलिस का कहना है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई और जनता की जागरूकता से हिमाचल में नशे का कारोबार तेजी से कम हो रहा है। अगर पुलिस और प्रशासन इसी तरह मुस्तैदी दिखाते रहे, तो हिमाचल जल्द ही एक "ड्रग-फ्री स्टेट" बन सकता है। अब समय आ गया है कि समाज भी इस लड़ाई में आगे आए और युवाओं को नशे के अंधकार से बचाने में सहयोग करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख