#हादसा

April 2, 2025

हिमाचल : सवारियों से भरी HRTC बस के सामने आया व्यक्ति, नहीं बच पाया- ड्राइवर अरेस्ट

बस स्टैंड से बाहर आ रही थी बस

शेयर करें:

HRTC Bus

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर ओल्ड बस स्टैंड में एक व्यक्ति की HRTC बस की चपेट में आने से मौत हो गई है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

HRTC बस की चपेट में आया व्यक्ति

आपको बता दें कि यह हादसा मंगलवार देर शाम करीब 7.30 बजे पेश आया है। बताया जा रहा है शिमला-नालहट्टी रूट की गाड़ी ओल्ड बस स्टैंड से बाहर निकल रही थी। इस दौरान टैक्सी स्टैंड के सामने एक व्यक्ति अचानक बस की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें : हमारे हिमाचल की वो देवी मां- जिनके दरबार में लगता है सिड्डू और घी का मेला

सवारियों से भरी थी बस

इस हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त बस सवारियों से भरी हुई थी। हादसा होते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया- जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नहीं हो पाई मृतक की पहचान

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव शव गृह में रखवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, भारी मात्रा में चरस-चिट्टा हुआ बरामद

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही बस को भी डिटेन कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड पर लगे CCTV की फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख