#विविध

November 1, 2025

विदेशी मेम को भाया हिमाचली : हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे, गांव में रहेंगे दोनों

6 साल से जानते थे एक-दूसरे को दोनों

शेयर करें:

Dehra Groom philippines bride

बिलासपुर। कहते हैं कि प्रेम जाती पाती और सरहदें नहीं देखता। प्यार किसी भी धर्म समुदाय या संस्कृति से नहीं बंधा होता है। वहीं हिमाचल की संस्कृति और यहां के लोग पूरे देश को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। हिमाचल के कई युवाओं ने विदेशी मेमों के साथ शादी रचाई है और आज सुखी जीवन जी रहे हैं। अब ऐसी ही एक और शादी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में भी हुई है।

विदेशी मेम को भाया हिमाचली

हिमाचल के बिलासपुर जिला का एक युवक को विदेशी मेम को भा गया और दोनों ने ही हिंदू रीति रिवाज से शादी भी कर ली। यह शादी जहां पूरे गांव के लिए चर्चा का विषय बन गई, वहीं काफी संख्या में लोग इस शादी समारोह में भी शामिल हुए और वर बधु को आर्शिवाद देकर इस शादी के गवाह बने। शादी समारोह के बाद धाम का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बेटी को पढ़ाने आई थी महिला, पड़ोसी ने की नीचता- इंटरनेट पर पोस्ट किए गंदे फोटो

हिमाचल का दूल्हा, फिलीपींस की दुल्हन

बता दें कि युवक शीतल चड्ढा बिलासपुर जिले के भराड़ी उपतहसील के देहरा गांव का रहने वाला है। शीतल चड्ढा की फिलीपींस की युवती मैरीजेन से सऊदी अरब में मुलाकात हुई। दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और फिर दोनों की मुलाकतें धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं।

पारंपरिक माहौल में हुई सभी रस्में

अब दोनों ने बीते कल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली है।शादी की सभी रस्में देहरा गांव के पारंपरिक माहौल में हुई। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के तहत सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वचन लिया। दोनों की शादी का पूरा परिवार व रिश्तेदार साक्षी बना।

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू की पत्नी के चुनाव में बैंक ने बांटे थे पैसे! HC ने भेजा नोटिस, विधायकी को दी गई चुनौती

6 साल से जानते थे एक-दूसरे को...

वर्तमान में शीतल अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। इससे पहले शीतल सऊदी अरब में नौकरी करता था- जहां पर उसकी मुलाकात फिलीपींस की रहने वाली मैरीजन से हुई। उस वक्त मैरीजन एक अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यत थी। दोनों करीब 6 साल से एक-दूसरे को जानते हैं।

गांव में रहेंगी मैरीजन

शीतल ने बताया कि मैरीजेन का स्वभाव बेहद मिलनसार है और वो भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मानजनक है। मैरीजन ने विदेश में नौकरी छोड़ दी है और अब वो मेरे साथ गांव में ही रहेंगी। इस शादी से घर में खुशी का माहौल है और सभी रिश्तेदार और परिजन विदेशी दुल्हन को पाकर काफी खुश हैं।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख