#अपराध
June 25, 2025
हिमाचल : बोलेरो में चिट्टे की खेप लेकर घूम रहे थे तीन दोस्त, पहुंचे सलाखों के पीछे
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की बड़ी कार्रवाई
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सोलन जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने तीन युवकों को नशे की खेप के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को ये सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। पुलिस टीम की SIU ने सोलन शहर से तीन युवकों को चिट्टा (हेरोइन) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम नियमित गश्त पर थ। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो नंबर T-03-5-HP-2200 में तीन युवक चिट्टे की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शहर में स्थित आयुष होम स्टे के पास युवकों की गाड़ी को रोक लिया।
पुलिस टीम ने बिना देरी किए युवकों की गाड़ी को घेर लिया और तलाशी लेना शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस को बोलेरो में से 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बोलेरो में सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी शिमला के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR- गरीब बोलकर उड़ाया था मजाक, सोशल मीडिया पर भारी रोष
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन ने बताया कि तीनों आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। इस नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम द्वारा मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। युवकों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वो ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे। उम्मीद है अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
हिमाचल पुलिस इस बढ़ते खतरे को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। नियमित चेकिंग, स्पेशल ऑपरेशनों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। फिर भी कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जैसे जिले नशा तस्करी के बड़े केंद्र बनते जा रहे हैं। यह न सिर्फ एक सामाजिक संकट है, बल्कि हिमाचल की शांत और धार्मिक छवि पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। समय आ गया है कि नशे के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ समाज भी एकजुट होकर लड़ाई लड़े, ताकि प्रदेश की आने वाली पीढ़ी को इस अंधेरे दलदल से बाहर निकाला जा सके।