#हादसा
June 25, 2025
हिमाचल : परिजनों ने कुछ दिन पहले ही लाडले को खरीद कर दी थी नई बाइक, बस से हो गई जोरदार टक्कर
परिजनों ने खोया जवान बेटा- पसरा मातम
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन से सटे रेणुका जी मार्ग पर जमटा के पास एक बाइक और निजी बस में जोरदार टक्कर हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में 25 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
इस हादसे में बाइक के भी परखच्चे उड़ गए हैं। जबकि, बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीते कल देर शाम उस वक्त पेश आया जब एक एप्लाइड फॉर नंबर प्लेट वाली बाइक नाहन से जमटा की ओर जा रही थी। इसी दौरान जमटा के पास आ रही एक निजी बस चौहान कोच HP71-1492 से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइख सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान संजीव कुमार (25) के रूप में हुई है- जो कि बल्का बराटल गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अभी हाल ही में नई बाइक ली थी- जिस पर अभी नंबर भी नहीं लगा था।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने लाडले को नई बाइक लेकर दी थी। अभी जी भर के उसने बाइक चलाई भी नहीं थी- उससे पहले ही बाइक ने उसकी सांसें छीन ली। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार सदमे में हैं।
हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए ASP योगेश रोल्टा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तारी माना जा रहा है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।