#अपराध
February 10, 2025
हिमाचल : सब्जी से लदी पिकअप में हो रही थी नशा तस्करी, चिट्टे समेत पांच गिरफ्तार
पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस टीम
शेयर करें:
सोलन/सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का बढ़ रहा कारोबार चिंता का विषय बनता जा रहा है। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा इन तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ताजा मामले में हिमाचल पुलिस द्वारा दो अलग-अलग जगहों से चिट्टे की खेप के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पहला मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है। जहां पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धर्मपुर की ओर से आ रही सब्जी से लदी एक पिकअप को आंजी के पास तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान पिकअप में से पुलिस टीम को 4.47 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिकअप में सवार दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान-
दूसरा मामला सिरमौर जिले से सामने आया है। यहां पुलिस की SIU टीम ने बिरोजा फैक्ट्री के पास एक महिंद्रा बोलेरो नियो नंबर HP18C-7766 से 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बराामद किया है। इस मामले में पुलिस टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान-
दोनों ही मामलों की पुष्टि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है। दोनों ही मामलों में पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा 21 और 29 के तहत FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस टीम आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि पता चल सके उनके साथ नशा तस्करी के इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को भी नशा तस्करी के कारोबार में संलिप्त किसी व्यक्ति के बारे में कुछ पता चलता है तो वो तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित करें। नशा तस्करों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।