#यूटिलिटी
February 10, 2025
हिमाचल में आज और कल बारिश-बर्फबारी, जानिए अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
आठ जिलों के लोगों को अगले 48 घंटे खूब सताएगा मौसम
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए अगले 48 घंटे भारी रहने वाले हैं। आज और कल सूबे के अधिक ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल प्रदेश के आठ जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं और न्यूनतम पारा गिरन से ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के आठ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा। जिससे कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और चंबा के कुछ क्षेत्रों में अगले 48 घंटे तक बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, अन्य जिलों बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 12 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक पूरे हिमाचल में मौसम साफ रहेगा। इन दिनों प्रदेशभर में धूप खिली रहेगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। दिन में लोगों को हल्की गर्मी सताएगी, लेकिन रातें ठंडी रहेंगी।
आपको बता दें कि बीते कल हिमाचल की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम और बारालाचा दर्रा में सैलानी बर्फ के फाहों के बीच मस्ती करते हुए नजर आए। विदित रहे कि, इस बार बाहरी राज्यों से आने वाले लाखों पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी थी। पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए हिमाचल आते हैं। मगर इस बार बहुत कम बर्फबारी होने से पर्यटक मासूस हो रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश के किसान-बागवान भी अच्छी बारिश-बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं।