#हादसा

February 10, 2025

हिमाचल : एक झुग्गी के चूल्हे ने 30 परिवार किए बेघर- नहीं थम रहे आंसू

झुग्गी में फंस गया था बच्चा, मां ने सुरक्षित निकाला बाहर

शेयर करें:

Hamirpur News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में भीषण अग्निकांड पेश आया है। नादौन के रंधाड़ गांव में अग्निकांड के कारण 30 परिवार बेघर हो गए हैं। भीषण आग के कारण 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं और पूरे गांव में गम का माहौल है। पीड़ितों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

मां ने बचाया बच्चा

बताया जा रहा है कि एक बच्चा भी आग में फंस गया था। जिसे उसकी मां ने अपनी जान की परवाह किए बिना सुरक्षित बाहर निकाला। सर्दी के इस मौसम में 30 परिवारों के सिर से छत चली गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज और कल बारिश-बर्फबारी, जानिए अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

30 परिवार हुए बेघर

प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि किसी ने काम पर जाते समय झुग्गी में चूल्हा जलता हुआ छोड़ दिया था। जिसके कारण ये भयानक अग्निकांड हुआ और 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

आग की भेंट चढ़ी झुग्गियां

जानकारी के अनुसार, यह भीषण अग्निकांड बीते कल दोपहर को पेश आया है। आग की भेंट चढ़ी सभी झुग्गियां प्रवासी मजदूरों की बताई जा रही हैं। इस अग्निकांड में झुग्गियां और उनमें रखा सारा सामना जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

यह भी पढ़ें : आज CM सुक्खू अधिकारियों के साथ करेंगे मंडे मीटिंग, बजट समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

10 लाख रुपए तक का नुकसान

शुरुआती जांच में करीब 10 लाख रुपए तक के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। जबकि, करीब तीन लाख रुपए तक की कैश आग की भेंट चढ़ गई है। पीड़ित परिवारों ने कैश की अलग-अलग डिटेल दमकल विभाग को दी है। बताया जा रहा है कि एक परिवार ने करीब 60 हजार रुपए अपने घर भेजने के लिए अपनी झुग्गी में रखे हुए थे। मगर इस अग्निकांड में मजदूर की मेहनत की कमाई राख हो गई।

लेबर-मजदूरी का काम करते हैं पीड़ित

वहीं, SDM नादौन राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित हुए परिवार उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। यह लोग यहां हिमाचल में लेबर-मजदूरी का काम करते हैं। पंचायत के सहयोग से प्रभावित परिवारों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आज सभी परिवारों को फौरी राहत के रूप में दो-दो हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद नुकसान का आकलन करके उन्हें राहत पुहंचाई जाएगी। फिलहाल, आग लगने का कारण एक झुग्गी में जलता रह गया चूल्हा बताया जा रहा है। मगर असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख