#अपराध
November 14, 2025
हिमाचल : कार में चिट्टा सप्लाई करने निकले थे दो यार, पुलिस को फोन पर मिली खबर-हुए अरेस्ट
पुलिस ने आरोपीयों की कार भी की सीज
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल पुलिस द्वारा नशा माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने नशे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह मामला कांगड़ा जिला से रिपोर्ट हुआ है। यहां पुलिस टीम द्वारा दो युवकों को नशीले पदार्थ के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है। युवकों की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि किसी बड़े नशा तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार देर शाम को पुलिस टीम कांगड़ा क्षेत्र में नियमित गश्त पर तैनात थी। पुलिस टीम द्वारा वहां से आने-जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को अपने एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली कि कछियारी बाईपास रोड पर खड़ी कार नंबर HP01D-9375 में दो युवकों के पास नशे की खेप मौजूद है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस टीम बिना देर किए कछियारी बाईपास की ओर रवाना हुई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचे ही कार सवार दोनों युवकों को तलाशी लेने के लिए कहा। पुलिस को देखकर युवक मासूम बनने लगे। मगर जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उनके पसीने छूट गए।
इसी बीच पुलिस टीम को आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 9.96 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उनकी कार को भी अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी युवक हिमाचल के कांगड़ा जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपीयों को बीते कल अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपीयों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नशा तस्करी में उनके साथ और कौन-कौन शामिल हैं। नशीले पदार्थ की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाया जा रहा था।
पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी इस नशा व्यापार में कब से सक्रिय थे और क्या इनके पीछे कौनसा बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे का फैलता जाल पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है और ऐसे में यह गिरफ्तारी तस्करी के एक पूरे गैंग तक पहुंचने का रास्ता भी खोल सकती है।
जिला पुलिस ने आम जनता से पुनः अपील की है, कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दे। पुलिस ने साफ किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी और नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।