#अपराध
May 14, 2025
हिमाचल : युवती समेत 9 नशा तस्कर अरेस्ट, चिट्टे की खेप और कैश भी हुई बरामद
कार्रवाई विशेष अभियान मिशन क्लीन के अंतर्गत की गई है
शेयर करें:
शिमला। राजधानी शिमला में नशा माफिया पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से नशीले पदार्थ चिट्टा की तस्करी में संलिप्त एक युवती और एक पंजाबी युवक समेत कुल नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनके रिमांड की मांग करेगी।
इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम रामपुर सब-डिवीजन की डिटेक्शन टीम ने दिया। कुंडीधार गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से 30.88 ग्राम चिट्टा और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान-
इसके अलावा, पुलिस ने एक अन्य संगठित गिरोह पर भी शिकंजा कसा है। इस गिरोह से जुड़े चार तस्कर भी चिट्टा के साथ दबोचे गए। 11.52 ग्राम चिट्टा बरामद कर चारों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान-
यह पूरी कार्रवाई शिमला पुलिस के विशेष अभियान "मिशन क्लीन" के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य जिले को नशे के जाल से मुक्त करना है। मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि यह ऑपरेशन पुलिस की लगातार निगरानी और सूचनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ने का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है, और इसमें किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।
SP गांधी ने तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “जो भी व्यक्ति युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहा है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हमारा मिशन साफ है—जिला शिमला को नशामुक्त बनाना।” गौरतलब है कि मिशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस अब तक 200 से अधिक तस्करों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है, और यह मुहिम दिन-रात जारी है। स्थानीय लोग भी इस सक्रियता को लेकर पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं।