#हादसा
May 14, 2025
हिमाचल : बेटे के फोन का इंतजार कर रहा था परिवार, नहर में मिली देह- 3 दोस्तों की भी थम चुकी थी सांसें
बिना किसी को बताए बेलेनो कार से हरिद्वार के लिए निकले थे
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई लोग दर्दनाक हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला पंजाब के मलेरकोटला से सामने आया है। यहां पर जोड़ेपुल नहर से एक क्षतिग्रस्त कार बरामदस की गई है। दुखद बात यह है कि इस कार में सवार चार लोगों के शव मिले हैं। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
बताया जा रहा है कि चारों लोग बीती 10 मई की रात से घर से लापता थे। जिनके शव तीन दिन बाद यानी बीते कल (मंगलवार) को नहर में से मिले हैं। चारों मृतक में से एक मृतक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था- जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग धूरी रोड स्थित सांगला गांव की भारत ऑटो कार एजेंसी में काम करते थे। चारों कर्मचारियों में से एक कंपनी मैनेजर, एक स्टोर कीपर और दो अन्य कर्मी थे।
बीती 10 मई को चारों कर्मचारी बिना किसी को बताए बेलेनो कार से हरिद्वार के लिए निकले थे। परिजनों द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी। इस दौरान उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन जोड़पुल नहर के पास मिली थी।
इसी के आधार पर पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान बीते कल शाम को गोताखोरों को नहर में कार पड़ी मिली। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर कार को नहर से बाहर निकाला।
कार को खोलते ही मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। कार में से चारों कर्मचारियों के शव बरामद हुए। पुलिस टीम ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मलेरकोटला सिविल अस्पताल भेज दिया।
पुलिस टीम द्वारा परिजनों और कंपनी के मालिक के बयान कलबद्ध किए जा रहे हैं। जांच में पाया गया है कि गेट कीपर ने चारों कर्मचारियों को एक साथ जानकारी दी थी। मगर काफी कोशिशों के बावजूद भी चारों का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में चारों के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। चारों कर्मचारियों की मौत के बाद परिजन और कंपनी का स्टाफ सदमे में हैं।