#हादसा

May 13, 2025

हिमाचल : दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, मजदूरी कर पालता था परिवार

घास लेने जा रहा शख्स पैर फिसलन से टाइल पर गिरा

शेयर करें:

Hamirpur accident News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कभी परिवार के जवान बेटे की मौत हो रही है। तो कभी घर को चलाने वाला शख्स इस दुनिया को छोड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

टाइल पर गिरने से व्यक्ति की मौत

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के उपमंडल सुजानपुर में एक व्यक्ति की मौत उस समय हो गई, जब वह अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रहा था, तभी अचानक से उसका पैर फिसला और वह टाइलों पर गिर पड़ा। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: गांव के बीच खेतों में मिली संदिग्ध वस्तु, पुलिस ने सील किया क्षेत्र; आर्मी को बुलाया

मेहनत मजदूरी कर पालता था परिवार

मृतक व्यक्ति की पहचान 46 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। विजय कुमार उपमंडल सुजानपुर की ग्राम पंचायत पनोह के रहने वाले थे। विजय कुमार मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। लेकिन अब उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। मृतक की पत्नी पर अब अपने बच्चों को खाने के साथ उनको पढ़ाने में भी कठिनाई होगी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: J&K में आर्मी ऑपरेशन अभी भी जारी, सेना ने घेरा आतं*कियों का ठिकाना, एक ढेर

पशुओं के लिए घास लेने जा रहा था शख्स

ग्राम पंचायत पनोह के उपप्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि रास्ते के पास ही विजय कुमार अपने पशुओं के लिए घास लेने के लिए रास्ते से जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह रास्ते मंे बिछी टाइल पर सिर के बल गिर गया। जिससे वह घायल हो गया और उसके नाक से खून बहने लगा। आसपास के लोगों ने तुरंत ही उसे उपचार के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति के साथ जा रही थी महिला, टैंकर ने बुरी तरह कुचला- नहीं बच पाई बेचारी

पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि विजय कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है, ताकि उनकी कुछ मदद हो सके। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख