#अपराध

September 23, 2025

हिमाचल में सात युवक अरेस्ट, बरामद हुआ लाखों का चिट्टा-चरस; रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

पुलिस टीम ने नशा तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी किया सीज

शेयर करें:

Himachal news

मंडी। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से एक भी दिन ऐसा नहीं गुजर रहा है जब पुलिस टीम के हत्थे कोई तस्कर ना चढ़ा हुआ है। हिमाचल पुलिस आए दिन नशा तस्तकों को धर-दबोच रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक दिन में एक-दो नहीं बल्कि सात नशा तस्करों को अरेस्ट किया है

सात नशा तस्कर अरेस्ट

पुलिस टीम को यह सफलता दो अलग-अलग मामलों में मिली है। पुलिस टीम ने इन नशा तस्करों से लाखों रुपये के नशे की खेप भी बरामद की है। पुलिस टीम को आरोपियों के कब्जे से चिट्टे और चरस की खेप मिली है।

 

यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: यमुनाघाट में नहाने उतरे दो भाईयों सहित तीन युवक डूबे, 20 से 23 साल है उम्र

चरस की खेप बरामद

पहला मामला सुंदरनगर से सामने आया है- जहां पर सुंदरनगर थाना पुलिस ने पुंघ के पास नाकाबंदी के दौरान चरस की खेपर बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने मंडी की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका। इस दौरान पुलिस ने कार में सवार युवकों से दस्तावेज मांगे- तो वे घबरा गए और बचने की कोशिश करने लगे।

शक के आधार पर ली तलाशी

पुलिस जवानों को युवकों की हरकतों पर शक हुआ तो जवानों ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार की डिक्की से 1 किलो 174 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार में सवार पांचों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की हिलने लगी नींव: पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल, बोले- फील्ड में शून्य हो रही पार्टी

आरोपीयों की पहचान 

⦁    दिव्यांश उम्र 20 वर्ष उत्तर प्रदेश का पहने वाला 
⦁    रोहित कुमार 19 निवासी निवासी बिहार 
⦁    नकुल मित्तल 20 वर्ष निवासी हरियाणा 
⦁    अर्णव चौहान 20 वर्ष निवासी जिला कांगड़ा 
⦁    सक्षम भारती 20 वर्ष निवासी जिला कुल्लू

यह भी पढ़ें : HC के फैसले से पिता नाखुश- बोले, 11 साल बाद भी नहीं मिला मेरे बच्चे को इंसाफ

दो युवकों से मिला चिट्टा

वहीं, दूसरी कार्रवाई जिला के पधर थाना पुलिस ने की है। यहां पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस टीम को युवकों की संदिग्ध हरकतों पर शक हुआ- तो दोनों युवकों को तलाशी के लिए रोका गया। इस दौरान युवकों से कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

जांच में जुटी पुलिस

दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS  एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रक ने पहले HRTC बस को मारी टक्कर, भागने लगा तो खाई में गिरा; मची चीख-पुकार

आरोपीयों की पहचान 

⦁    सुदाम हुसैन निवासी गवाली जिला मंडी 
⦁    विजय कुमार निवासी पधर जिला मंडी के रुप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों ने खोया जवान बेटा, सड़क पर पड़ी मिली लाडले की देह- हालत देख उड़े होश

पुलिस कर रही मामले की जांच 

लोगों का कहना है कि पुलिस की इन सख्त कार्रवाइयों से साफ है कि हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ अब कोई ढील नहीं बरती जा रही है। जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नशा तस्करी के इस काले कारोबार को हिमाचल में जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख