#अपराध
May 15, 2025
हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, भारी मात्रा में चरस की खेप भी हुई बरामद
मनाली से लाखों रुपए में खरीदी थी चरस
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में पुलिस टीम द्वारा आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। बावजूद इसके कई नशा तस्कर अभी भी इस काले कारोबार को धड़ल्ले से कर रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है।
यहां पर पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपियों से चरस की खेप भी बरामद की है। पुलिस टीम ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने शाम को पुंघ के पास किरतपुर-मनाली फोरलेन के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस चीम द्वारा वहां से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम ने एक हरियाणा नंबर HR-26-BD-9980 कार को तलाशी के लिए रोका।
पुलिस को देख कार में सवार दोनों लोगों के चेहरों का रंग उड़ गया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली- तो कार की डिक्की में से पुलिस टीम को 1.146 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया है कि दोनों आरोपी ये चरस की खेप मनाली की सोलंग वैली से करीब दो लाख रुपए में खरीदकर लाए थे। दोनों आरोपी ये खेप लेकर हरियाणा जा रहे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे समाज और खासकर युवा पीढ़ी पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। राज्य की शांत वादियों में अब नशे का जहर फैलाने वाले तस्कर सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय तस्करों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले अपराधी भी इस अवैध कारोबार में लिप्त पाए जा रहे हैं। हिमाचल पुलिस लगातार इस चुनौती से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है और बाहरी तस्करों को भी गिरफ्तार कर रही है।
हिमाचल प्रदेश की सीमाएं पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों से लगती हैं, जहां से ड्रग्स की आपूर्ति हो रही है। बाहरी तस्कर चरस, हेरोइन, अफीम और सिंथेटिक ड्रग्स हिमाचल लाकर बेच रहे हैं, जिससे राज्य के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। कुल्लू, मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में नशा तस्करी के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं।
हिमाचल पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। हाल ही में पुलिस ने कई बाहरी तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आकर हिमाचल में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की सक्रियता के चलते कई बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है। इसके अलावा, ड्रग माफिया पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर रही है और सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।