#विविध
May 15, 2025
CM सुक्खू के गृह क्षेत्र में दिखा ड्रोन, डेढ़ घंटे तक रखा गया ब्लैकआउट
अपनी मां और परिजनों के साथ घर पर ही थे CM सुक्खू
शेयर करें:
हमीरपुर। भारत-पाक के बीच चल रहा तनाव अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। देश में कई जगह संदिग्ध चीजें पाई जा रही हैं। इसी बीच अब ताजा खबर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है- यहां CM सुक्खू के नादौन विधानसभा क्षेत्र में आसमान में संदिग्ध ड्रोन देख गया है।
ड्रोन के दिखने के बाद लोगों में डर का माहौल पौदा हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे एरिया में करीब डेढ़ घंटे तक ब्लैक आउट रखा। साथ ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, ड्रोन बीती शाम को करीब 7.30 बजे अमलैहड़ पंचायत में देखा गया। कई स्थानीय लोगों ने आसमान में ड्रोन देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। लोगों ने पुलिस को बताया कि ड्रोन कुछ देर तक साफ नजर आता रहा। मगर जैसे-जैसे ही वो ऊंचा होता गया- वैसे ही वो दिखना बंद हो गया और आंखों से ओझल हो गया।
ड्रोन दिखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इस बाबत सेना को सूचित कर दिया। साथ ही पूरे इलाके में रात को 9 बजे तक ब्लैक आउट कर दिया।
हालांकि, रात तक कोई ऐसी-वैसी हलचल वहां नहीं दिखाई दी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि जिसे लोगों ने देखा वो संदिग्ध चीज ड्रोन था या कुछ और। पुलिस टीम और सेना द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।
आपको बता दें कि घटना के वक्त CM सुक्खू अपनी वयोवृद्ध माता सहित अन्य परिजन के साथ अपने घर पर ही थे। लोगों का कहना है कि इलाके में काफी देर तक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया।