#हादसा
May 1, 2025
हिमाचल : शादी से लौटते वक्त स्किड हुई शिक्षक की बाइक, बेटियों से छिन गया पिता का साया
घर पर पिता के आने का इंतजार कर रही थी बेटियां
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर सरेई में एक बाइक हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे। इस हादसे में एक स्कूल शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक के शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था। जहां से बाइक पर लौटते वक्त उसके साथ हादसा पेश आ गया और उसकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार, शिक्षक अपने एक परिचित मनीष शर्मा के साथ मैहला में आयोजित एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए गया हुआ था। जहां से दोनों वापस बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे सरेई क्षेत्र में पहुंचते ही उनकी बाइक फिसल गई।
बाइक के फिसलते ही दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए मेडकिल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सनी कुमार के रूप में हुई है- जो कि गोल गांव, चंबा का रहने वाला था। सनी कुमार कुम्हारका विद्यालय में बतौर SMC प्रवक्ता तैनात था। सनी अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गया है। उसकी मौत के बाद दोनों बेटियों की जिम्मेदारी अब उसकी पत्नी के कंधों पर आ गई है। बेटियों के सिर से उनके पिता का साया छिन गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।