#अपराध

July 9, 2025

हिमाचल : युवकों से मिली चरस की बड़ी खेप, इनोवा में बेचने निकले थे दोनों- हो गए गिरफ्तार

पुलिस टीम को देख उड़े युवकों को होश

शेयर करें:

Charas Smugglers

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ जहां बरसात ने तांडव मचाया हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ नशा तस्कर अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आपदा के बीच भी वो अपने काले कारोबार में जुटे हुए हैं। ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दो चरस तस्कर अरेस्ट

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को ये सफलता नाकेबंदी के दौरान मिली है। इस मामले में पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से भारी मात्रा में चरस की खेप भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 3 जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली करवाए कैंपस

इनोवा में थे दो युवक

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस टीम ने पठानकोट-मंडी NH पर 32 मील के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने एक इनोवा गाड़ी को तलाशी को तलाशी के लिए रोका। गाड़ी में दो युवक सवार थे- जिनके पुलिस टीम को देखकर होश उड़ गए।

2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद

पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली ती गाड़ी में से पुलिस टीम को 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा बरामद की गई इस खेप की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला : 23 साल बाद पांच गुना बढ़ीं मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल सीटें

हिमाचल के ही है दोनों आरोपी

पुलिस टीम टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिमाचल के ही रहने वाले हैं। आरोपियों में से एक आरोपी महज 20 साल का है। आरोपियों की पहचान-

  • विनय कुमार (32) निवासी नूरपुर, कांगड़ा
  • किशोरी लाल (20) निवासी सियोली, बंजार

बेचने की फिराक में थे

मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाएगी कि ये लोग चरस की खेप कहां से लाए थे और कहां बेचने की फिराक में थे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात को घर पर बात करते-करते बंद हो गया फोन, अगली सुबह बाढ़ में बहे बच्चे, बीवी और माता-पिता

नशा तस्करों की 18 करोड़ की संपत्ति सीज

आपको बता दें कि साल 2025 के 6 महीने बीच चुके हैं। जनवरी 2025 से लेकर अब तक पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत 41 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में पुलिस टीम ने कुल 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया है- जिनमें 61 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों से कुल 789.69 ग्राम हेरोइन और 14.178 ग्राम चरस बरामद की है। इतना ही नहीं पुलिस टीम ने आरोपियों की 18 करोड़ 70 लाख 4 हजार 257 रुपए की संपत्ति को भी जब्त किया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख