#हादसा

August 13, 2025

हिमाचल : पहले मलबे में दबा छोटा भाई, अब बड़े को पानी ने निगला- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पुलिया पार कर रहा था, खड्ड में गिर गया बेचारा

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। सराज क्षेत्र में एक ही परिवार के ऊपर कुछ ही हफ्तों में दूसरी बार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सराज विकास खंड की रोड़ पंचायत के जरोल इलाके में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 63 वर्षीय पूर्ण चंद की खड्ड में बह जाने से मौत हो गई।

पुलिया बनी मौत का कारण

यह वही परिवार है जिसने 30 जून की भीषण बाढ़ में अपने छोटे भाई को खोया था, और अब बड़े भाई की असमय मौत ने पूरे घर को गहरे सदमे में डाल दिया है। मंगलवार को पूर्ण चंद रोजाना की तरह बाजार से घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! आज होगी भारी से भारी बारिश, पांच जिलों में बादल फटने-बाढ़ आने का अलर्ट

घर पहुंचने के लिए उन्हें रोड़ खड्ड पार करनी पड़ती थी, जहां प्रशासन ने कुछ समय पहले ही एक अस्थायी लकड़ी की पुलिया बनाई थी। पुलिया न तो मजबूत थी और न ही उस पर सुरक्षा रेलिंग लगी थी। खड्ड पार करते समय उनका पैर फिसला और वे तेज बहाव में जा गिरे। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे करीब 100 मीटर तक बह गए।

जान बचाने की कोशिश

गांववालों ने हादसा होते ही शोर मचाया और तुरंत मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें खींचने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद जब उन्हें पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनके सिर पर गंभीर चोट लग चुकी थी और हालत बेहद नाजुक थी। ग्रामीण तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल जंजैहली ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का बड़ा फैसला : बिजली बोर्ड कर्मचारियों को मिलेगी OPS, चार्जशीट भी की रद्द

पहले ही बाढ़ में खोया था छोटा भाई

पूर्ण चंद के परिवार पर यह दूसरी बड़ी त्रासदी है। 30 जून को आई भीषण बाढ़ में घासणू बाजार में उनका छोटा भाई सुरेंद्र मलबे में दबकर मारा गया था। एक महीने के भीतर दोनों भाइयों की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। मृतक अपने पीछे दो बेटों और बिखरे हुए परिवार को छोड़ गए हैं, जिनका भविष्य अब अनिश्चितता के साये में है।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी साफ झलक रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आपदा के बाद बनाई गई लकड़ी की पुलिया बेहद असुरक्षित थी। सुरक्षा रेलिंग न होने के कारण यह हादसा हुआ। जरोल निवासी रोहित ठाकुर ने मांग की है कि रोड़ खड्ड पर तुरंत स्थायी और सुरक्षित पुल का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर फटा बादल- कई गांव जलमग्न, 3 पुल बहे- लोगों में मची हाहाकार

पुलिस जांच में जुटी

जंजैहली के थाना प्रभारी राम कृष्ण ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों और जिम्मेदारियों की भी पड़ताल की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख