#राजनीति

August 13, 2025

हिमाचल मानसून सत्र : 900 पुलिस और ड्रोन करेंगे विधानसभा की निगरानी, जानें CM से कैसे होगी मुलाकात

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के लिए सख्त सुरक्षा इंतज़ाम

शेयर करें:

Himachal Pradesh Assembly

शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 18 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा सचिवालय में अहम बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गएइस बार सभी प्रवेश पत्र (Pass) ऑनलाइन की बजाय हस्तलिखित जारी होंगे

NEVA सिस्टम पर काम जारी

विधानसभा ने राष्ट्रीय ई-विधान (NEVA) प्रणाली को अपनाया है, लेकिन इसके पूर्ण क्रियान्वयन में समय लगने के कारण यह निर्णय लिया गया है

900 पुलिस जवान और ड्रोन कैमरों से निगरानी

सत्र के दौरान 900 पुलिस कर्मी सुरक्षा संभालेंगे और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। अधिकारी दीर्घा पास, स्थापना पास और प्रेस पास को प्रमुखता से प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। पास किसी और को देने पर कानूनी कार्रवाई होगी। सभी पास पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! आज होगी भारी से भारी बारिश, पांच जिलों में बादल फटने-बाढ़ आने का अलर्ट

पार्किंग व्यवस्था में बदलाव

  • मुख्य पार्किंग में केवल मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रशासनिक सचिवों के वाहन खड़े होंगे।
  • प्रेस के लिए विधानसभा चौक से गेट नंबर 2 तक पार्किंग होगी।
  • विधानसभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी गेट नंबर 2 से महालेखाकार कार्यालय के बीच माल रोड पर चिन्हित स्थानों पर वाहन खड़ा करेंगे।

मोबाइल-लैपटॉप पर बैन

मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेजर आदि विधानसभा के अंदर ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री और मंत्रियों से आगंतुक केवल प्रतीक्षालय में ही मिल सकेंगे। सदन के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के लोगों ने मृत्यु के बाद भी बचाई कई जिंदगियां- अंगदान कर लोगों को दिया नया जीवन

चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा में कोई चूक नहीं

विधानसभा परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस तैनात रहेगी, जिसमें दो डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने साफ किया कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख