#अपराध
January 19, 2025
हिमाचल : रेन शेल्टर में बैठे बुजुर्ग से मिली चरस की खेप, स्कूटी सवार युवकों से मिला चिट्टा
शक के आधार पर पुलिस ने ली तलाशी
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस कारोबार में युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ अधेड़ उम्र के लोगों की भी भागीदारी सामने आ रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने नशे की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों में तीन युवक और एक अधेड़ व्यक्ति शामिल है। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों से दो अलग तरह का नशा बरामद किया है। तीनों आरोपी युवक दोस्त बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि पुलिस टीम को यह सफलता जिले के दो अलग-अलग जगहों से मिली है। पहला मामला हमीरपुर-शिमला नेशनल हाईवे पर भोटा से सामने आया है। यहां राधा स्वामी चौक पर पुलिस ने एक 60 वर्षीय व्यक्ति से चरस की खेप बरामद की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम दोपहर के समय गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को रेन शेल्टर में बैठे एक व्यक्ति पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस टीम ने जब उसकी तलाशी ली- तो तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से 49.51 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान 60 वर्षीय कर्म चंद के रूप में हुई है- जो कि सुल्हाड़ी गांव का रहने वाला है। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि बुजुर्ग यहां ये खेप किसी को सप्लाई करने आया था। मगर अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो ये खेप कहां से लाया था और किसे देने वाला था।
दूसरा मामला नादौन से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने स्कूटी सवार तीन युवकों को चिट्टे की खेप के साथ अरेस्ट किया है। दरअसल, नादौन पुलिस टीम ने नादौन-टिल्लू संपर्क मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वहां से स्कूटी पर गुजर रहे तीन युवकों को पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देकर तीनों युवक घबरा गए।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस जवानों को स्कूटी की डिक्की में से एक लिफाफा मिला- जिसमें 4 ग्राम चिट्टा पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को मौके पर ही तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भक्त चंद ने बताया कि दोनों ही मामलों में पुलिस टीम ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। किसी भी कीमत पर नशा तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।