#अपराध
June 21, 2025
हिमाचल : PGI डॉक्टर दंपती ने पहले गोद ली मासूम- फिर बेरहमी से पी*टा, वीडियो वायरल
14 मई की घटना, वीडियो सामने आने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन व प्रशासन सक्रिय
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चंडीगढ़ चंडीगढ़ में PGI से जुड़े एक डॉक्टर दंपती पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 10 वर्षीय गोद ली गई बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की। वीडियो में बच्ची डंडे की मार से तड़पती दिख रही है और दर्द से चीख रही है।
यह वीडियो कथित रूप से 14 मई को शिमला में रिकॉर्ड किया गया, जहां डॉक्टर दंपती अपने परिवार के साथ छुट्टियों में गए थे। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित बच्ची को डॉक्टर दंपती ने तीन माह की उम्र में गोद लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। डॉक्टर दंपती ने कमेटी के समक्ष मारपीट की बात स्वीकार की है और बताया कि वीडियो महिला डॉक्टर के शिमला स्थित पैतृक घर का है।
इस अमानवीय घटना का वीडियो पड़ोसी द्वारा रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद यह शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, चंडीगढ़ प्रशासन, चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया तक पहुंची। इस पर सोशल वेल्फेयर सचिव अनुराधा चगती ने चाइल्ड हेल्पलाइन को जांच के आदेश दिए।
बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष पेश किया गया। उसने स्पष्ट तौर पर बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है, लेकिन वह माता-पिता के साथ ही रहना चाहती है। इस बयान के बावजूद आयोग ने अगली पेशी के लिए 24 जून की तारीख तय की है।
CWC ने चंडीगढ़ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने, बच्ची के स्कूल से उसकी पढ़ाई और व्यवहार की रिपोर्ट मंगवाने तथा बच्ची की काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए हैं। इन रिपोर्ट्स और जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
घटना पर चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की समीक्षा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।