#अपराध
February 14, 2025
हिमाचल में एक और घोटाला: PM आवास योजना में हो रही बड़ी गड़बड़ी, यहां जानें
एक ही लाभार्थी को तीन बार दे दिए पैसे
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में तरह-तरह के घोटाले सामने आ रहे हैं। कहीं डेढ़ करोड़ की सरकारी रेत-बजरी चमत्कारी खच्चर गायब कर रही है तो कहीं पर ठेकेदार सरकारी सीमेंट गोलमाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला किया गया है।
आपको बता दें कि जिले के छोहारा ब्लॉक की टिक्करी पंचायत सचिव पर PM आवास योजना के तहत एक लाभार्थी को तीन बार NOC देने के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर पंचायत में काफी चर्चा हो रही है।
वहीं, मामले की शिकायत मिलने पर ADC शिमला अभिषेक वर्मा ने BDO को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने PM आवास योजना के तहत पंचायत सचिवों की ओर से जारी किए NOC की जांच की जाएगी। साथ ही PM आवास योजना के तहत दोबारा सर्वे किया जाएगा। अगर जांच में गलत NOC पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विदित रहे कि, PM आवास योजना के तहत लाभार्थी को डेढ़ लाख रुपए की राशि मिलती है। शिमला में कुल 412 पंचायतें हैं- जिनमें से 48 पंचायत सचिवों और दस प्रधानों के खिलाफ PM आवास योजना से लेकर सरकारी सीमेंट की हेराफेरी और काम की गुणवत्ता में खामी के आरोपों की जांच चल रही है।
PM आवास योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को पक्के मकान प्रदान करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत, लाभार्थियों को घर निर्माण के लिए ₹1.5 लाख तक की सहायता राशि दी जाती है- जिसे तीन किस्तों में वितरित किया जाता है।