#अपराध

January 18, 2026

हिमाचल : घर से घास लेने निकली महिला, परिजनों को गहरी खाई में पड़ी मिली- थम चुकी थी सांसें

महिला के निधन के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां गुवाड़ पंचायत में एक महिला की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।

महिला की मौत

परिजनों ने बताया कि महिला घर से घास लेने आई थी। इसी दौरान रास्ते में उसका पांव फिसला और वो ढांक से गहरी खाई गिर गई। खाई में गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : क्लासरूम में बच्चों के सामने गिरे शिक्षक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

घास लेने गई थी महिला

जानकारी के अनुसार, बीते कल भाला गांव की सुतो देवी घास लेने के लिए खेतों की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसका पैर फिसल गया और वो गहरी ढांक से खाई में गिर गई। सुतो के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग और परिजन मौके पर पहुंचे।

अस्पताल भी नहीं पहुंची बेचारी

परिजनों ने गांववालों की मदद से महिला को खाई से निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इस घटना को लेकर कोई भी पुलिस कार्रवाई करने से इंकार किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज रात बदलेगा मौसम : कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, सूखे से मिलेगी राहत

परिजनों को नहीं कोई शक

घटना को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई भी शक जाहिर नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दिया है। महिला का शव उसके पैतृक गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख