#अपराध

July 9, 2025

हिमाचल: आपदा में अवसर ढूंढ रहे चोर: मलबे में दबी दुकान से फोन-LED चोरी, गाड़ियों से पार्ट्स गायब

आपदा पीड़ित महिला के पास बचे थे कुछ कपड़े, वह भी ले गए चोर

शेयर करें:

Thunag theft Case

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सराज घाटी इन दिनों प्राकृतिक आपदा की भीषण मार झेल रही है। तेज बारिश और बाढ़ ने जहां सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया है, वहीं जीवन के लिए जरूरी संसाधन भी तबाह हो चुके हैं। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। संकट की इस घड़ी में जब लोग एक.दूसरे की मदद करने में जुटे हैं, कुछ असामाजिक तत्व आपदा को अवसर में बदलते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

चाकू की नोक पर लूटा सरकारी शिक्षक

सराज की सुरागी पंचायत में एक दर्दनाक वाकया सामने आया, जहां स्थानीय सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक अजय कुमार को ड्यूटी से लौटते वक्त दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट लिया। यह वारदात थुनाग बस अड्डे से कुछ दूरी पर नाले के पास हुई। बदमाशों ने अजय कुमार से 1200 रुपए की नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ित शिक्षक ने प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू का ऐलान: आपदा पीड़ितों को घर बनाने को देंगे 7 लाख, गाय खरीदने को 50 हजार

क्षतिग्रस्त गाड़ियों से कीमती कलपुर्जे गायब

इतना ही नहीं बाढ़ में बह गई गाड़ियों को जब प्रभावित लोग ढूंढने निकले तो हालात और भी चौंकाने वाले थे। गिरधारी लाल, वीरभद्र सिंह, मुरारी लाल, तेज सिंह और दुनी चंद सहित कई स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी बह चुकी गाड़ियां जब उन्हें कुछ दूरी पर मिलीं, तो उनमें से महंगे स्पेयर पार्ट्स निकाले जा चुके थे। गिरधारी लाल की गाड़ी तो कोर्ट परिसर से पांच किलोमीटर दूर मिली, लेकिन उसके कलपुर्जे किनारे फेंक दिए गए थे। यह स्पष्ट संकेत हैं कि कुछ लोग बाढ़ से क्षतिग्रस्त वाहनों को भी नहीं बख्श रहे।

 

यह भी पढ़ें : मंत्री जगत नेगी ने कसा MP कंगना पर तंज, नसीहत देते बोले- 'रील और रियल लाइफ में फर्क होता है'

महिला के सूखे कपड़े भी हुए चोरी

एक 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि उनका घर बाढ़ में पूरी तरह बह गया। थोड़े.बहुत कपड़े जो बचे थे, उन्हें उन्होंने धोकर बाहर सुखाने के लिए डाला था, लेकिन अगली सुबह वह कपड़े भी कोई चुरा ले गया। यह घटना बताती है कि किस कदर बाढ़ पीड़ितों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने 30 साल से चल रहे दफ्तर पर लगाया ताला, जानें क्या है वजह

मोबाइल शॉप से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी

स्थानीय दुकानदार ललित कुमार ने बताया कि उसकी मोबाइल दुकान भी इस आपदा की चपेट में आ गई। बाढ़ के मलबे ने उनकी दुकान के शटर को तोड़कर भीतर प्रवेश कर लिया। हालांकि ऊंचाई पर रखे कुछ मोबाइल और एलईडी बच गए थे, लेकिन उन्हें भी चोर ले उड़े। दुकान से मोबाइल और एलईडी सहित कुछ अन्य सामान चोरी हुआ है। इस घटना के बाद दुकानदारों में रोष और भय दोनों है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 3 जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाले करवाए कैंपस

पुलिस सतर्क अतिरिक्त बल तैनात

इस तरह की आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी गौरवजीत सिंह ने जानकारी दी कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगे ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख