#अपराध
September 25, 2025
हिमाचल: प्रेम संबंध...कोर्ट मैरिज- फिर परलोक भेजी आंशिका, जम्मू से धरा फौजी उगलेगा कई बड़े राज
पुलिस ने चाचा के बाद जम्मू से गिरफ्तार किया फौजी प्रवेश
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शादी से मात्र एक दिन पहले दुल्हन बनने वाली युवती की हत्या मामले ने पूरे जिला को झकझोर कर रख दिया था। युवती चार माह की गर्भवती थी और जिससे वह प्रेम करती थी उसी से उसकी शादी हो रही थी। ऐसे में युवती की हत्या से कई सारे सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में युवती के होने वाले पति को आज जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके चाचा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मृतक युवती अंशिका के होने वाले फौजी पति प्रवेश को पुलिस गिरफ्तार कर ऊना ला रही है। इस मामले में अब कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस भी यह जानना चाहती है कि आखिर शादी से मात्र एक दिन पहले युवती की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों और किसने की। पुलिस का मानना है कि युवती के होने वाले पति की गिरफ्तारी से इस मामले में कई तथ्य सामने आएंगे।
बता दें कि ऊना जिला के चिंतपूर्णी क्षेत्र के बैरियां गांव की 24 वर्षीय अंशिका की शादी सेना में कार्यरत प्रवेश से 24 सितंबर को होनी थी। प्रवेश जम्मू में कार्यरत था। लेकिन शादी के मात्र एक दिन पहले ही अंशिका की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अंशिका का शव मंगलवार को घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अधजली हालत में मिला। मामले में चौंकाने वाली बात यह थी कि युवती चार माह की गर्भवती थी। युवती का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल पर स्किड हुई बाइक, पर्यटक सहित ब्यास नदी में जा गिरी; पंजाब से आया था घुमने
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अंशिका और प्रवेश के बीच बहुत पहले से प्रेम सबंध था और उन्होंने करीब पांच माह पहले कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। लेकिन परिवार की सहमति के चलते दोनों की पारंपरिक रीति.रिवाजों से शादी दोबारा की जा रही थी, जो अगले दिन होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही यह खौफनाक वारदात हो गई।
पुलिस ने मामले में सबसे पहले प्रवेश के चाचा संजीव कुमार उर्फ संजू को गिरफ्तार किया, जो इस विवाह के सख्त खिलाफ था। पूछताछ और सबूतों के आधार पर अब मुख्य आरोपी प्रवेश कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद प्रवेश जम्मू में अपनी यूनिट चला गया था और वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को घटनास्थल के पास से एक टूटी हुई सिम और एक बाइक मिली है, जो आरोपी प्रवेश कुमार की बताई जा रही है। इस बरामदगी से यह स्पष्ट होता जा रहा है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने की कोशिश भी की गई।
पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि आरोपी प्रवेश को अंशिका के किसी अन्य युवक से संबंध होने का शक था। हालांकि अभी यह बात पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इस दिशा में भी गंभीरता से जांच कर रही है। परिवार के भीतर विवाह को लेकर मतभेद और युवती की गर्भावस्था इस हत्या के पीछे की मुख्य वजह मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की MLA पत्नी की बढ़ेंगी मुश्किलें, होशियार सिंह खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें क्यों
मृतका की मां सुरेन्द्रा देवी ने बेटी की हत्या की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश रचना और सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर अब और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस हत्याकांड में और भी कोई शामिल है या यह केवल प्रवेश और उसके चाचा की साजिश थी।