#अपराध
October 25, 2025
हिमाचल: सेना का जवान नशे की खेप के साथ गिरफ्तार, दो साथियों के साथ नाका तोड़ कर भागा था
छुट्टी पर घर आया था सेना का जवान, नशे के साथ धरा
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पुलिस ने एक सेना के जवान को दो अन्य युवकों के साथ चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जवान की गिरफ्तारी ने पुलिस विभाग से लेकर स्थानीय लोगों तक को स्तब्ध कर दिया है।
मामला मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 12.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपितों की पहचान सेजल ठाकुर निवासी पलौहटा, अक्षत शर्मा निवासी सकराह, और गौरव उर्फ अमन निवासी बाड़ी तीनों तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। इसमें सेजल ठाकुर भारतीय सेना में कार्यरत है और इन दिनों छुट्टी पर घर आया था।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने बेरोजगार युवाओं को दी राहत, 800 पुलिस कांस्टेबलों की शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार एएसआई दौलत राम की अगुवाई में पुलिस टीम ने बोबर क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने नाके को तोड़ दिया और कार को तेज गति से भगाने लगा। पुलिस टीम ने बिना देर किए पीछा किया और बोबर कैंची मोड़ के पास कार को घेरकर तीनों आरोपितों को काबू कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल BREAKING : इस गांव में फैली भयंकर आ*ग, 4 मकान स्वाह- कई पर खतरा मंडराया
तलाशी के दौरान पुलिस को कार की पिछली सीट के नीचे से 12.1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जब आरोपितों की पहचान की गई तो पता चला कि उनमें से एक युवक भारतीय सेना में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार जवान सेजल ठाकुर इस समय छुट्टी पर आया हुआ था और अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि चिट्टा कहां से लाया गया और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
यह भी पढ़ें: गृह जिला में CM सुक्खू का इमोशनल शो: जनता से जाहिर की नाराजगी, कहा- जब प्रदेश साथ था..
हिमाचल प्रदेश में हाल के महीनों में चिट्टा तस्करी और नशे के मामलों में तेज़ी आई है। खास बात यह है कि अब नशे के जाल में सेना और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोग भी फंसते दिखाई दे रहे हैं, जिससे पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। राज्य पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ ड्रग्स फ्री हिमाचल अभियान के तहत सख्त कार्रवाई जारी है और सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।