#अपराध

May 8, 2025

हिमाचल : पत्नी को परेशान करता था फौजी पति, पिता से आखिरी बार की बात और कहा...

छुट्टी आया हुआ था पति, सास भी करती थी तंग

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। मामले में मृतका के फौजी पति और उसके परिवार पर उसे जहर खाने को मजबूर करने के आरोप लगे हैं। विवाहिता ने आखिरी बार अपने पिता के साथ ही फोन पर बात की थी।

विवाहिता की मौत

महिला ने अपने पिता को उसके घर आने से मना किया था और कहा था कि डैडी यहां मेरे घर मत आना- ये लोग आपको मारने के लिए बैठे हैं। मृतका के पिता ने बेटी के पति और सास के खिलाफ पुलिस स्टेश मेहतपुर में शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खुद को अफसर बता ठग ने विधवा को जाल में फंसाया, पति की पेंशन से चला रही थी परिवार

मृतका के पिता चंचल सिंह ने बताया कि वो गगरेट के बडोह का रहने वाले हैं और वो आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। साल 2016 में उन्होंने अपनी बेटी पूजा की शादी ऊना स्थित अप्पर देहला के रहने वाले मनजीत सिहं (34) के साथ करवाई थी- जो कि आर्मी में है।

फौजी पति करता था परेशान

उन्होंने बताया कि शादी के तीन-चार साल बाद से ही मनजीत ने पूजा को परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद पूजा को कोई खर्च नहीं देता था। पूजा की एक तीन साल की बेटी अवलीन कौर भी है। चंचल ने बताया कि मनजीत पूजा को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में गुरुद्वारा-अस्पताल बनाने के नाम पर ठगी, व्यापारी से ऐंठे 16 करोड़- तीन हुए अरेस्ट

सास भी करती थी तंग

पूजा ने उन्हें बताया था कि उसकी सास राज रानी भी उसे परेशान करती है। वहीं, जब भी वो छुट्टी पर घर आता था तो पूजा हमेशा फोन पर बताती थी कि मनजीत उसे बहुत करता है। ऐसे में जब हम पूजा के ससुराल वालों से बात करने जाते थे तो वो लोग माफी मांग लेते थे। इसी के चलते उन्होंने कभी पंचायत या पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाई।

डैडी मेरे घर मत आना आप

चंचल ने बताया कि बीती 5 मई को पूजा ने उन्हें फोन किया और कहा कि "डैडी आप मेरे घर मत आना, मनजीक आपको मारने (काटने) के लिए बैठा है। सुबह कुछ आदमी अपने साथ लेकर आना- यह मुझे बहुत तंग करता है"।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खुले में कूड़ा फेंकना पड़ेगा महंगा, भरना पड़ेगा जुर्माना- नीति अधिसूचित

बेटी ने निगल लिया जहर

इसके बाद 6 मई को मनजीत ने करीब 12:30 बजे उन्हें फोन करके बताया कि पूजा ने जहर निगल लिया है। ऐसे में पूजा के पिता अपने भांजे को जल्दी से पूजा रो को ऊना अस्पताल पहुंचाने को कहा। इसी बीच वो खुद भी अस्पताल पहुंच गए- जहां उन्होंने देखा कि पूजा अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बेहोश हालत में पड़ी हुई थी। जबकि, मनजीत सिहं शराब के नशे में था।

मासूम से छिन गई मां

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने पूजा को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मगर पूजा की हालत रास्ते में ज्यादा बिगड़ गई- जिसके चलते वो लोग उसे लेकर रोपड़ अस्पताल पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पूजा की मौत के बाद उसकी तीन साल की मासूम बेटी से मां का प्यार छिन गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोटोग्राफर ने खराब कर दी शादी की वीडियो और तस्वीरें, महिला ने ठोका केस

पुलिस हिरासत में फौजी पति

चंचल सिंह का कहना है कि उनकी बेटी की मौत मनजीत सिंह और राज रानी की प्रताड़ना के कारण हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही BNS की धारा 018 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्वाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख