#अपराध

May 8, 2025

हिमाचल : खुद को अफसर बता ठग ने विधवा को जाल में फंसाया, पति की पेंशन से चला रही थी परिवार

अपने बच्चों के साथ रहती है महिला

शेयर करें:

Kangra news

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के फतेहपुर उपमंडल क्षेत्र की एक महिला साइबर ठगों का शिकार हो गई है। ठगों ने खुद को RBI का अधिकारी बताकर महिला को “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाया और महज एक ही दिन में उससे लाखों रुपए की ठगी कर डाली।

महिला से 31 लाख 70 हजार रुपए ठगी

शातिरों ने महिला से 31 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की है। महिला ने इस घटना की शिकायत धर्मशाला स्थित साइबर क्राइम पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में गुरुद्वारा-अस्पताल बनाने के नाम पर ठगी, व्यापारी से ऐंठे 16 करोड़- तीन हुए अरेस्ट

अनजान नंबर से आई कॉल

जानकारी के अनुसार, यह वारदात 5 मई को तब शुरू हुई जब महिला के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताया और महिला से कहा कि उसका आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग के एक गंभीर मामले में शामिल पाया गया है।

महिला के नाम पर जारी की सिम कार्ड

इतना ही नहीं, शातिर ने दावा किया कि महिला के नाम से एक सिम कार्ड जारी की गई है, जिसका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में हो रहा है। फोन पर बात करते हुए ठगों ने महिला से उसकी बैंक डिटेल्स, खाते में जमा रकम और यहां तक कि घर में रहने वाले सदस्यों की जानकारी भी मांगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खुले में कूड़ा फेंकना पड़ेगा महंगा, भरना पड़ेगा जुर्माना- नीति अधिसूचित

पेंशन से पाल रही परिवार

महिला के अनुसार, वह अपने बच्चों के साथ रहती है और पति का देहांत पहले ही हो चुका है। उसका जीवन यापन पति की पेंशन से हो रहा था। इस बात का लाभ उठाते हुए ठगों ने महिला को मानसिक रूप से डराया और कहा कि यदि वह तुरंत एक खास बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं करती तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

डर के माहौल में महिला ने 6 मई को ठगों द्वारा दिए गए खाते में पूरी 31.70 लाख रुपये की राशि जमा करवा दी। बाद में जब उसे संदेह हुआ कि कहीं यह धोखाधड़ी तो नहीं थी, तब जाकर उसने 8 मई को पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोटोग्राफर ने खराब कर दी शादी की वीडियो और तस्वीरें, महिला ने ठोका केस

साइबर थाना ने शुरू की जांच

धर्मशाला साइबर क्राइम पुलिस थाना के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि पैसा किस बैंक खाते में गया और वहां से उसे आगे कहां ट्रांसफर किया गया।

लोगों को किया गया सचेत

पुलिस का कहना है कि इस तरह के साइबर ठग आम लोगों को डरा-धमकाकर उनके बैंक खातों से मोटी रकम उड़ा लेते हैं। यदि कोई आपके आधार कार्ड, बैंक खाते या अन्य दस्तावेज को लेकर फोन पर धमकी देता है, तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस या साइबर क्राइम सेल को दें। किसी भी हालत में डरकर पैसे ट्रांसफर न करें और ऐसे कॉल्स को रिकॉर्ड कर सबूत के रूप में सुरक्षित रखें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख