#अपराध

December 6, 2025

शादी फिक्स करके हिमाचल में लूटी आबरू: जबरदस्ती भी की और बाद में मुकर गया..

कभी होटल तो कभी गेस्ट हाउस में युवती से जबरन बनाए संबंध

शेयर करें:

himachal Girl crime News

कुल्लू। प्यार और भरोसे के सहारे जीवन भर साथ निभाने के सपने देखने वाली एक युवती के साथ उसी युवक ने विश्वासघात कर दिया, जिसके साथ वह शादी के बंधन में बंधने वाली थी। युवक ने रिश्ता तय होने की बात कह कर युवती की बिना रजामंदी के कभी होटल में तो कभी गेस्ट हाउस में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। लेकिन बाद में युवक ने युवती से रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।

मणिकर्ण थाना में दर्ज हुआ मामला

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने चंडीगढ़ में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को आगे की जांच के लिए हिमाचल के कुल्लू जिला के मणिकर्ण पुलिस थाना भेज दिया है। वहीं मणिकर्ण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है और उन होटल और गेस्ट हाउस में दबिश दे रही है, जहां पर युवती के साथ युवक ने शारीरिक संबंध बनाए थे।

 

यह भी पढ़ें : जयराम सरकार के समय बिलों में गड़बड़ी: CAG रिपोर्ट में खुलासा, गबन भी हुआ था!

हिमाचल घूमने आए थे युवक युवती

पुलिस के अनुसार पीड़िता चंडीगढ़ की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। कुछ महीने पहले रूपेश नामक एक बिचौलिया उसके पास अंकुर नाम के युवक का रिश्ता लेकर आया। रिश्ता तय होने की बातचीत के दौरान आरोपी अंकुर और पीड़िता की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई। बातों.बातों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और पीड़िता ने अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने का प्लान बनाया, जिसमें उसने आरोपी को भी साथ चलने का निमंत्रण दे दिया।

तोश के गेस्ट हाउस में टूटा भरोसा

कुल्लू जिले की पार्वती घाटी स्थित तोश गांव पहुंचकर सभी एक गेस्ट हाउस में ठहरे। यहीं आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उनकी शादी जल्द होने वाली है, इसलिए वह उसके साथ शारीरिक संबंध बना सकता है। युवती के मना करने के बावजूद आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिस शख्स पर वह सबसे अधिक विश्वास कर बैठी थी, उसी ने उसे मजबूर कर उसकी अस्मिता को ठेस पहुंचाई।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की नई पहल- ड्रोन से भेजे जाएंगे मरीजों के सैंपल और दवाइयां, बदलेगा हेल्थ सिस्टम

मनाली में दोबारा की दरिंदगी

तोश से मनाली घूमने पहुंचे तो वहां भी आरोपी का व्यवहार नहीं बदला। मालरोड स्थित एक होटल में आरोपी अंकुर ने पीड़िता के साथ दोबारा जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने विरोध किया, लेकिन आरोपी हर बार उसे रिश्ता होने की बात कहता रहा। युवती का आरोप है कि यात्रा से लौटने के बाद जब युवक से शादी की बात उठाई तो आरोपी साफ मुकर गया। इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को घटना के बारे में किसी से भी बात न करने की धमकी दी और जान से मारने की बात तक कह डाली। जिस युवक के साथ जीवन बिताने का सपना युवती देख रही थी, वही उसका शोषण कर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ गया।

 

यह भी पढ़ें : द ग्रेट खली को किसने धमकाया? DC ऑफिस पहुंचा दी शिकायत, बोले- साजिश रची जा रही

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

एसपी कुल्लू मदन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता की शिकायत चंडीगढ़ में दर्ज की गई थी, जहां जीरो एफआईआर बनाकर केस को कुल्लू भेजा गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम घटना के हर पहलू की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख