#अपराध
August 11, 2025
हिमाचल: NH पर चलते ट्रक से धक्का देकर नीचे फेंक दी महिला, मौके से फरार हुआ चालक
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस ट्रक चालक की कर रही तलाश
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के सुंदरनगर उपमंडल में रविवार रात एक ऐसी घटना सामने आई जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग NH-21 पर कनैड के पास एक चलते ट्रक से एक महिला को बेरहमी से नीचे फेंक दिया गया। यह खौफनाक दृश्य सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
घटना रविवार देर रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक तेज़ रफ्तार ट्रक से एक महिला को जबरदस्ती धक्का देकर सड़क पर फेंक दिया जाता है। महिला ज़मीन पर गिरते ही दर्द से कराहती नज़र आती है। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस हाईकमान ने फिर दिल्ली तलब किए CM सुक्खू, एक-दो दिन में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलना तय !
घटना के बाद घायल महिला को कौन अस्पताल लेकर गया, उसकी क्या हालत है और वह कहां की रहने वाली है, इन सवालों के जवाब अभी तक पुलिस के पास नहीं हैं। पुलिस के अनुसार घटना को लेकर अब तक कोई औपचारिक शिकायत या प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है और ट्रक के नंबर या पहचान संबंधी कोई भी सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला को इलाज के लिए किस स्थान पर ले जाया गया है।
घटना के बाद क्षेत्र में रोष की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे अपराधियों को तुरंत सज़ा नहीं दी गई, तो समाज में अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं। स्थानीय समाजसेवी संगठनों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपील की है कि ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।
यह भी पढ़ें : BCS मामला : लिफ्ट देकर छात्रों को किया कि*डनैप, मुंह पर टेप और आंखों पर बांधी पट्टी
पुलिस ने आम जनता से भी इस मामले में सहयोग करने की अपील की है। यदि किसी के पास महिला की पहचान या ट्रक के बारे में कोई जानकारी है तो वे निकटतम पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। यह घटना केवल एक महिला पर अत्याचार नहीं, बल्कि पूरे समाज की संवेदनाओं पर हमला है। जरूरत है कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और सतर्कता दोनों बरती जाएं ताकि दोषी बचे नहीं और पीड़ित को जल्द न्याय मिले।