#हादसा
April 23, 2025
हिमाचल: स्विमिंग पूल में नहाने उतरा था 19 वर्षीय अंकुश- नहीं आता था तैरना- सिक्योरिटी गार्ड पिता सदमे में
पिता एक निजी उद्योग में करते हैं सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित खेड़ा गांव स्थित एक निजी स्विमिंग पूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 19 वर्षीय युवक अंकुश की अचानक मौत हो गई। घटना मंगलवार को एनके स्विमिंग पूल में हुई, जहां अंकुश नहाने गया था।
बताया जा रहा है कि जैसे ही वह पानी में उतरा, कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने जब युवक को पानी से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।खबर के अनुसार अंकुश, मूलतः उत्तर प्रदेश के जिला नवादा की मिर्जापुर नवादा तहसील के लाइन पार गांव का निवासी था और इन दिनों अपने पिता के साथ हिमाचल प्रदेश के खरूणी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। उसके पिता अनंत कुमार एक निजी उद्योग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में UP के टूरिस्ट को एडवेंचर करना पड़ा भारी, हॉट एयर बैलून से गिरा- नहीं बच पाया बेचारा
घटना की सूचना मिलते ही मानपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि स्विमिंग पूल में सुरक्षा के मानक पूरी तरह नहीं अपनाए गए थे। ना तो कोई प्रशिक्षित लाइफ गार्ड मौके पर मौजूद था और ना ही त्वरित बचाव के लिए कोई साधन उपलब्ध थे।
पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है और यही इस मामले में हुआ भी। ऐसे स्विमिंग पूल संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं
यह भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर में 26 पर्यटक बने शिकार- नाम पूछ-पूछकर बनाया निशाना, यहां देखिए दिल दहला देने वाली तस्वीरें
घटना के बाद खेड़ा गांव और आसपास के क्षेत्रों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनके स्विमिंग पूल में पहले भी सुरक्षा से जुड़ी कई अनदेखी सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्ती नहीं दिखाई। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे सभी स्विमिंग पूल्स की जांच करवाए और जहां भी सुरक्षा में लापरवाही मिलती है, उन्हें तुरंत बंद किया जाए।
अंकुश की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पिता अनंत कुमार अपने बेटे को खोने के ग़म से टूट चुके हैं। वह बताते हैं कि अंकुश पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी की तैयारी कर रहा था और बड़ा होकर अपने माता-पिता का सहारा बनना चाहता था।