#अपराध

January 10, 2026

हिमाचल: अब बाबा की कुटिया में म@र्डर, भंडारे के दौरान फो*ड़ दिया व्यक्ति का सिर

हरिद्वार के जूना अखाड़ा का विशिष्ट गिरि गिरफ्तार

शेयर करें:

kullu crime case

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की शांत वादियां और भगवान रघुनाथ की पावन नगरी कुल्लू इन दिनों खून से सनी खबरों के कारण दहल उठी है। शांत घाटियों और देवस्थलों के लिए पहचाने जाने वाले इस जिले में महज चार दिनों के भीतर तीसरी हत्या की घटना ने न केवल आम लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हत्याओं का लगातार बढ़ता ग्राफ अब चिंता का विषय बनता जा रहा है और देवभूमि की शांति पर काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

भंडारे में हमला, इलाज के दौरान गई जान

ताजा मामला कुल्लू जिले की सैंज घाटी से सामने आया है। यहां एक कुटिया में चल रहे भंडारे के दौरान एक व्यक्ति पर तेज धार हथियार से हमला किया गया। जिसके चलते घायल शख्स ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के एक बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के साथ ही जिले में चार दिनों के भीतर तीसरा मर्डर दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल का युवक अमेरिकी सेना ने बनाया बंधक, रूस के टैंकर जहाज में था तैनात, अगले माह आना था छुट्टी

कुटिया में भंडारे के दौरान हुआ था हमला

मृतक की पहचान राजेश शर्मा निवासी सैंज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 4 जनवरी 2026 को सैंज क्षेत्र में चेतन गिरि बाबा की कुटिया में भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी दौरान राजेश शर्मा पर पीछे से अचानक जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि हरिद्वार से आए आयुष विशिष्ट गिरि उर्फ बाबा ने किसी भारी वस्तु से राजेश शर्मा के सिर पर जोरदार वार किया।

अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

हमले के बाद राजेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पहले सामुदायिक अस्पताल बंजार ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया। कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार आज शनिवार 10 जनवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। राजेश की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ढलान में फिसली बस, खाए पांच पलटे- फ्रंट सीट पर बैठी सवारी ने बताया आंखों देखा मंजर

मारपीट से हत्या तक पहुंचा मामला

हालांकि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद पहले मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई गईं, लेकिन राजेश शर्मा की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को हत्या में तब्दील करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) जोड़ दी। सूचना मिलते ही सैंज पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी आयुष शर्मा (27) उर्फ विशिष्ट गिरि, पुत्र महंत हरी गिरी, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से सैंज का ही रहने वाला बताया जा रहा है, जो वर्तमान में हरिद्वार के जूना अखाड़े से जुड़ा हुआ था। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सगे नशेड़ी भाई महिलाओं से करते हैं गंदी हरकतें, परेशान गांव वाले पहुंचे थाने

चार दिनए तीन हत्याएं३ दहशत में जिला

गौरतलब है कि सैंज की यह घटना कुल्लू जिले में बीते चार दिनों के भीतर तीसरी हत्या है। इससे पहले बंजार क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने चंडीगढ़ से आए एक युवक की प्रेमिका के पति और न्य ग्रामीणों ने मिलकर पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इसके अलावा पतलीकूहल में शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त को नदी में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ऐसे में अब चार दिन में यह तीसरा हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें : आपदा में मां-बाप खो चुकी मासूम निकिता को सुक्खू सरकार ने दी बड़ी राहत- 21 लाख की FD सौंपी

हत्याओं का बढ़ता ग्राफ

कुल्लू में बढ़ती हत्याओं की घटनाएं न केवल समाज के लिए खतरे की घंटी हैं, बल्कि पुलिस और प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन गई हैं। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर देवताओं की इस नगरी में अपराधों पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख