#अपराध

January 10, 2026

हिमाचल का युवक अमेरिकी सेना ने बनाया बंधक, रूस के टैंकर जहाज में था तैनात, अगले माह आना था छुट्टी

इन देशों के नागरिक बने हैं बंधक

शेयर करें:

 USArmy Detention

कांगड़ा। अंतरराष्ट्रीय विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश के एक युवक को अमेरिकी सेना ने बंदी बना लिया है। कांगड़ा जिला के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिद्धपुर गांव निवासी आशीष रूस के एक ऑयल टैंकर जहाज पर बतौर क्रू मैंबर तैनात था] जिसे हाल ही में अमेरिका ने जब्त कर लिया। इसी कार्रवाई के दौरान आशीष सहित तीन भारतीयों समेत 28 नागरिकों को बंधक बनाए जाने की बात सामने आई है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अमेरिका द्वारा रूस के जहाज को जब्त करने की सूचना जैसे ही आशीष के परिवार को मिली, तो घर में कोहराम मच गया। जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, उस घर में एक झटके में ही मातम पसर गया। आशीष के पिता के अनुसार उनके दो बेटे हैं। जिसमें आशीष छोटा बेटा है और फरवरी में उनके बड़े बेटे की शादी है। जिसकी तैयारियों में परिवार जुटा हुआ था। इसी बीच आशीष के हिरासत में लेने की खबर ने परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: बाइक-स्कूटी की टक्कर, पोते के साथ घर लौट रहे दादा की थम गईं सांसें

अगले महीने घर आने वाला था आशीष

आशीष के पिता ने कहा किए आशीष बीते साल अप्रैल 2025 से रूस में मर्चेंट नेवी के रूप में भर्ती होकर अपनी सेवाएं दे रहा था।  वह एक रूसी टैंकर जहाज में क्रू मेंबर के तौर पर कार्यरत था। परिवार इन दिनों खुशी के माहौल में थाए क्योंकि आशीष के बड़े भाई की शादी अगले महीने 15 फरवरी 2026 में तय है और आशीष अगले महीने छुट्टी लेकर घर आने वाला था।

7 जनवरी को आया आशीष का फोन

आशीष के पिता ने बताया कि 7 जनवरी को बेटे का फोन आया था। उस दौरान आशीष ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगले एक महीने तक उसकी चिंता न करें, क्योंकि उसका फोन बंद रहने वाला है। पिता का कहना है कि उस समय आशीष को इस बात का आभास हो चुका था कि जहाज को रोके जाने के बाद उसे अन्य क्रू मेंबरों के साथ हिरासत में ले लिया गया है। इसी कारण उसने पहले ही परिवार को फोन बंद रहने की बात कह दी थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सगे नशेड़ी भाई महिलाओं से करते हैं गंदी हरकतें, परेशान गांव वाले पहुंचे थाने

आशीष के पिता स्यारकार से कर रहे अपील

परिवार को बाद में जानकारी मिली कि अमेरिका द्वारा बंधक बनाए गए तीन भारतीय नागरिकों में एक युवक केरल से, एक गोवा से और तीसरा हिमाचल प्रदेश से उनका बेटा आशीष है। इस खबर के सामने आने के बाद से परिवार गहरे तनाव में है। गांव और आसपास के इलाके में भी लोग आशीष की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : HRTC कंडक्टर का निधन, साथियों ने नायक की तरह दी अंतिम विदाई- हर आंख हुई नम

आशीष के पिता ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित राज्य और केंद्र स्तर के बड़े नेताओं से भावुक अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और उनके बेटे की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित कराएं। उनका कहना है कि आशीष एक साधारण परिवार से है और केवल रोज़गार के लिए विदेश गया था। परिवार को उम्मीद है कि सरकार कूटनीतिक स्तर पर प्रयास कर जल्द से जल्द आशीष और अन्य भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाएगी।

इन देशों के नागरिक बने हैं बंधक

अमेरिका ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में रूसी झंडे वाले ऑयल टैंकर जहाज ‘मैरिनेरा’ को जब्त कर लिया है। इस जहाज पर सवार कुल 28 क्रू मेंबर्स को हिरासत में लिया गया, जिनमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक युवक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल बस हाद*से पर बड़ा फैसला : सरकार ने दिए जांच के आदेश, 15 दिन में रिपोर्ट होगी तलब

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के अनुसार, रूस के अनुरोध पर अमेरिका ने जहाज पर मौजूद दो रूसी नागरिकों को रिहा कर दिया है। हालांकि, तीन भारतीय नागरिक अब भी अमेरिकी हिरासत में हैं। टैंकर पर 17 यूक्रेनी, 6 जॉर्जियाई, 3 भारतीय और 2 रूसी नागरिक सवार थे।

अमेरिका का दावा

अमेरिका का दावा है कि यह जहाज रूस की तथाकथित ‘शैडो फ्लीट’ का हिस्सा था और वेनेजुएला से तेल ले जाकर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा था। रूस ने इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून का उल्लंघन बताया है और कहा है कि खुले समुद्र में किसी देश का अधिकार क्षेत्र नहीं होता।

 

यह भी पढ़ें :हिमाचल: महिला के साथ 10 साल से मुंह काला कर रहा था युवक, अब तक क्यों चुप रही बताया कारण

 

दूसरी ओर अमेरिका का कहना है कि प्रतिबंधों को लागू करने के लिए यह कदम जरूरी था। फिलहाल भारतीय क्रू मेंबर्स की रिहाई को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और हिमाचल के युवक के परिजन सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख