#अपराध

February 14, 2025

हिमाचल: चिट्टे की डोज से 'उड़ता शिमला', 60% परिवारों तक पहुंचा नशा

नशे के हर डोज के साथ बढ़ रहा है क्राइम   

शेयर करें:

Chitta in shimla

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई एक हालिया स्टडी ने पुलिस और प्रशासन दोनों के गुर्दे हिला दिए हैं। स्टडी में 60% नशेड़ियों ने माना है कि उन्हें चिट्टे की लत परिवार के सदस्यों से ही लगी है। लत भी ऐसी कि उनके हताशा और डिप्रेशन की शिकायत अब आम है। स्टडी से यह भी पता चला है कि नशेड़ियों में 44% चिट्टे के आदी हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नशा करके गर्म पानी के चश्मे में नहाने उतरा था युवक, वहीं ढेर हो गया


एक और स्टडी से पता चला है कि 2021 से 2024 के बीच हिमाचल प्रदेश में 58 युवाओं ने नशे के चक्कर में जान दे दी। ड्रग ओवरडोज से 11 मौतें हुईं और 2023-24 मेंं एनडीपीएस एक्ट के 2947 मामले दर्ज हुए।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नया स्कैम! बुजुर्गों की पेंशन में भी हो रही हेराफेरी- कई दस्तावेज संदिग्ध

डराने वाले आंकड़े

शिमला में 1502 परिवारों का कोई न कोई सदस्य चिट्टे का आदी है। कई परिवार ऐसे हैं, जिनमें एक से अधिक लोग चिट्टे का सेवन कर रहे हैं तो कई परिवारों ने चिट्टे के कारोबार को पारिवारिक धंधा बना लिया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो चिट्टे के आदी युवा अपने ही घरों में चोरी कर रहे हैं। जिले में कई बार चिट्टे के आदी युवाओं की ओर से अपने ही घरों से गहने व नकदी चुराने के मामले सामने आए हैं।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह का आरोप- दिल्ली जाकर हिमाचल की मदद रोक रहे हैं जयराम

चिट्टे ने तबाह किया युवाओं को

नशा निवारण केंद्रों में अपना इलाज करवा रहे युवा नशे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जिले में लगभग आठ से 10 परिवारों में चिट्टे का सेवन करने वालों की संख्या एक से ज्यादा है। युवतियां भी चिट्टे की आदी हैं। जिले में शिमला पुलिस ने कई मामलों में युवतियों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सोशल मीडिया पर दोस्ती महिला को पड़ी भारी, कई बार की नीचता -अब छोड़ दी

नशे की तस्करी करने वाले शाही महात्मा गिरोह में भी कई युवतियां शामिल थीं। इसके अलावा फिरोजपुर का एक सप्लायर भी जिले में युवतियों के माध्यम से जिले में चिट्टे की सप्लाई करवाता था। शिमला जिला में करीब 35 महिलाएं दो वर्षों में चिट्टे के साथ पकड़ी गई हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख