#अपराध

February 14, 2025

हिमाचल: नशा करके गर्म पानी के चश्मे में नहाने उतरा था युवक, वहीं ढेर हो गया

परिजनों को बेसहारा छोड़ गया युवक, दोस्तों संग निकला था घूमने

शेयर करें:

Baijnath hot water Youth

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन युवकों की संदिग्ध मौत के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें कई युवा नशे की ओवरडोज से अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां भी एक युवक की नशा करने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक की मौत से उसके परिजनांे पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।

दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मामला कांगड़ा जिला के बैजनाथ में स्थित प्रसिद्ध गर्म पानी के चश्मे ततवाणी से सामने आया है। यहां एक युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया था। घूमने के दौरान युवक ने पहले अपने दोस्तों के साथ किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया और उसके बाद वह गर्म पानी के चश्मे में नहाने के लिए उतर गया। लेकिन वहां से वह जिंदा बाहर नहीं निकल पाया।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह का आरोप- दिल्ली जाकर हिमाचल की मदद रोक रहे हैं जयराम

नशा कर गर्म पानी के चश्में में उतरा था नहाने

युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी रजेहड़ के रूप में हुई है। राकेश अपने दोस्तों के साथ ततवाणी में घूमने के लिए गया था। यहीं पर उसने दोस्तों के साथ किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया। नशा करने के बाद जैसे ही राकेश गर्म पानी में नहाने उतरा, तो अचानक अचेत हो गया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नया स्कैम! बुजुर्गों की पेंशन में भी हो रही हेराफेरी- कई दस्तावेज संदिग्ध

पानी में ही हो गया ढेर

राकेश के दोस्तों ने जब तक उसे पानी से बाहर निकाला, तब तक राकेश की मौत हो चुकी थी। दोस्तों ने इस घटना की जानकारी उसके परिजनों और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सोशल मीडिया पर दोस्ती महिला को पड़ी भारी, कई बार की नीचता -अब छोड़ दी

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने राकेश के साथ घूमने आए उसके दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं मामले की आगामी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल बैजनाथ पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख