#अपराध
October 12, 2025
हिमाचल : युवकों से मिली 6KG से ज्यादा चरस, नई कार में निकले थे सप्लाई करने- चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस का नाका देख कार सवार तीनों युवकों के उड़े होश
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। इस काले काराबर में प्रदेश के हर पीढ़ी के लोगों की भागीदारी पाई जा रही है- जो कि बेहद चिंता की बात है। ऐसे में हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर पैनी नजर रखी जा रही है और गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
ताजा मामला कांगड़ा जिले से रिपोर्ट हुआ है- जहां पर नूरपुर पुलिस टीम नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने भारी मात्रा में चरस के साथ तीन नशा तस्करों को अरेस्ट किया है।
नाके पर रोकी कार
जानकारी के अनुसार, नूरपुर पुलिस टीम ने बीते कल कंडवाल में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने ऑल्टो कार नंबर T1025-HP-1132L को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार सवार तीनों युवकों के चेहरों का रंग उड़ गया।
पुलिस टीम को युवकों की हरकतों पर शक हुआ तो पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार में से 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामद हुई। इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।
इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर कार सवार तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने युवकों की कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम द्वारा पता लगाया जा रहा है कि युवकों ने ये नई कार किन पैसों से खरीदी थी।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए तीनों आरोपी मंडी जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों में से दो आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। आज तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
SP ने कहा कि नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस का अभियान लगातार जारी है। हर जिले की पुलिस नशे की खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस साल में अभी तक नूरपुर पुलिस द्वारा NDPS एक्ट के तहत 74 मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों से अलग-अलग तरह के नशे की खेप बरामद की है। इतना ही नहीं कुछ आरोपियों से कैश भी बरामद की गई है।
इसके अलावा नशा तस्करों की 24,68,94,841 रुपये की चल-अचल संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है। नशा तस्करी से जुड़े मामलों में पुरुषों के साथ-साथ कई महिलओं को भी गिरफ्तार किया गया है। इस साल नूरपुर पुलस द्वारा कुल 132 लोगों को नशा तस्करी के मामले में अरेस्ट किया गया है- जिनमें 112 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं।