#हादसा
October 12, 2025
हिमाचल: बस स्टार्ट कर नीचे उतरा ड्राइवर और फिर जो हुआ... मंजर देख सहमे लोग
बघेईगढ़ जीरो पर खड़ी थी बस
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में बिलासपुर जिले में हुए बस हादसे नें पूरे प्रदेश की आंखें नम कर दी थी। अभी ये आंसू सूखे भी नहीं थे कि अब चंबा जिले में एक बस हादसे की जानकारी सामने आई है।
हादसा तब हुआ जब बिट्टू बस बघेईगढ़ जीरो पर खड़ी थी। बस के चालक ने बस को स्टार्ट कर दिया लेकिन अज्ञात कारण के चलते बस को ऐसे ही छोड़कर बाहर उतर गया। यही लापरवाही चालक को भारी पड़ गई। बस अचानक नीचे की ओर लुढ़क गई।
जब स्थानीय लोगों ने देखा कि बस के साथ क्या हो रहा है तो उन्होंने तुरंत स्थिति पर ध्यान दिया और बस को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन सुरक्षा और सावधानी के महत्व की अहमियत की ओर इशारा किया है।
हादसा इतना बुरा था कि तस्वीरें देखकर कोई भी कह दे कि हादसे में जान का नुकसान तो हुआ ही होगा लेकिन राहतभरी बात यही रही कि बस में हादसे के वक्त कोई यात्री सवार नहीं था जिसके चलते किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई है।
कुछ दिन पहले ही बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में हुए हादसे ने देश व प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। हादसे में बस में सवार 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2 बच्चे सुरक्षित बाहर निकाले गए।
हादसा तब हुआ जब भल्लू पुल के पास पहाड़ी से गिरा मलबा बस के ऊपर गिर गया। हादसा इतना भयावह था कि 16 लोगों ने मौके पर ही दम तो़ड़ दिया। वहीं बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।