#अपराध
October 12, 2025
हिमाचल पुलिस ने पकड़ा लाखों का चिट्टा, बाइक पर सप्लाई करने जा रह थे दो यार
बाइक की सीट के नीचे छुपाया था चिट्टा
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है। इस कारोबार में संलिप्त लोग पुलिस की नजरों से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। मगर हिमाचल पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है- जिसके तहत पुलिस टीम आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।
ताजा मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक बार फिर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने कुख्यात चिट्टा तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने गुप्त सूचना और सटीक रणनीति के आधार पर इन नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दोनों से चिट्टा (हेरोइन) की खेप भी बरामद की है। साथ ही उनकी बाइक को भी सीज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने पनोह-हरलोग लिंक रोड पर नाकाबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने नाके पर संदिग्ध बाइक नंबर HP23D-1942 को जांच के लिए रोका। इस दौरान पुलिस टीम को बाइक की सीट के नीचे से 57.3 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चिट्टे की खेप और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई चिट्टे की खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये में बताई जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी घुमारवीं, बिलासपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी आशीष लंबे समय से नशे की खरीद-फरोख्त कर रहा था। इसी के चलते वो पुलिस की रडार पर था। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया जाएगा।
पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाएगी कि ये दोनों ये खेप कहां से लाए थे और आगे कहां बेचने वाले थे। पुलिस टीम आरोपियों के नेटवर्क खंगाल रही है ताकि नशा तस्करी के इस काले कारोबार को जड़ से उखाड़ा जा सके।