#अपराध
June 28, 2025
हिमाचल : घर से काम पर निकला शख्स हुआ लापता, तलाश में भटक रही पत्नी- 3 दिन से नहीं चल रहा कुछ पता
मंगतराम का मोबाइल फोन भी आ रहा स्विच ऑफ
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां ग्राम पंचायत चढ़तगढ़ से एक 38 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। व्यक्ति के लापता होने से पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति घर से किसी काम के लिए निकला था। मगर वो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने हर संभावित स्थान पर तलाश कर ली है, मगर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिवार लापता व्यक्ति की तलाश में दर-दर भटक रहा है।
तीन दिन पहले निकला था घर से
जानकारी के अनुसार, हरजीत कौर का पति मंगतराम (38) बीती 25 जून को घर से निकला था। मगर देर शाम तक भी वो घर वापस नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों ने आसपास के इलाकों में उसे हर जगह ढूंढा। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। हरजीत कौर ने थक हार कर 26 जून को पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करवाई।
परिजनों ने बताया कि वो कभी किसी से बिना बताए कहीं नहीं जाता था। इसलिए यह घटना उन्हें और ज्यादा असामान्य लग रही है। उन्होंने बताया कि मंगतरामा का मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है।
परिजन मंगतराम की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। पुलिस ने भी मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, मंगतराम की खोज के लिए आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।
मंगतराम की पत्नी और परिजनों ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि यदि किसी को मंगत के बारे में कोई जानकारी हो या उन्होंने उन्हें कहीं देखा हो, तो कृपया थाने से संपर्क करें।
परिजन हर पल मंगतराम के सकुशल वापस लौटने की आस में हैं। उनका कहना है कि यदि किसी कारणवश मंगतराम कहीं फंस गया है या रास्ता भटक गया है- तो सही-सलामत बस को घर लौट आए।