#विविध
June 28, 2025
हिमाचल में मानसून ने मचाई तबाही: 7 दिन में 29 करोड़ का नुकसान, 15 ने गंवाया जीवन- कई लापता
खनियारा और सैंज में लापता लोगों की तलाश जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 20 जून को दस्तक देने वाला मानसून अब तक कहर बन चुका है। महज 7 दिन में बारिश और उससे जुड़े हादसों में 15 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा तबाही कांगड़ा, मंडी, शिमला और कुल्लू ज़िलों में देखने को मिल रही है।
धर्मशाला के खनियारा में आई बाढ़ में अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो मजदूर अभी भी लापता हैं। शुक्रवार को एक और शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान नितिन कुमार निवासी गांव पंखुड़ा, फतेहपुर के रूप में हुई है। नितिन के पिता संजय कुमार का शुक्रवार को ही अंतिम संस्कार हुआ।
मौत का आंकड़ा डराने वाला
बारिश से जुड़ी घटनाओं में मौतों का सिलसिला प्रदेशभर में जारी है। कांगड़ा की खड्डों में डूबने से दो, शाहपुर के ढडम्ब में बिजली गिरने से एक, मंडी, शिमला और चंबा में गिरने से एक-एक और बिलासपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की जान गई। ऊना में भी दो लोगों की डूबने से मौत हुई है।
29 करोड़ का नुकसान
प्रदेश में अब तक 14 घर और 7 दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, करीब 29.16 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। कुल्लू के सैंज क्षेत्र के बिहाली गांव में बादल फटने के बाद लापता तीन लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
आने वाले दिन और भी भारी
मौसम विभाग ने 28 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। 29, 30 जून और 1 जुलाई को भी यही जिलों के साथ-साथ चंबा और कुल्लू में भी भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने नदी-नालों से दूर रहने और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में न जाने की एडवाइजरी जारी की है।
CM की अपील और प्रशासन सतर्क
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। डीसी कार्यालयों से लाउडस्पीकरों के माध्यम से लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं।