#अपराध

October 27, 2025

हिमाचल: सरकारी स्कूल में शिक्षक ने पी*टा तीसरी का छात्र, कान का फट गया पर्दा; अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, शिक्षा विभाग ने भी दिए जांच के आदेश

शेयर करें:

Teacher student

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर तीसरी कक्षा के छात्र से मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं शिक्षक की मारपीट से छात्र के कान का पर्दा भी फट गया है। परिवार के लोगों ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ जिस शिक्षक पर आरोप लगे हैं। उसने इसे एक साजिश बताया है। 

शिक्षक ने ऐसे पीटा छात्र, फट गया कान का पर्दा

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला चंबा जिला के उपमंडल भरमौर के एक सरकारी स्कूल का है। यहां पर एक तीसरी कक्षा के आठ साल के बच्चे को शिक्षक द्वारा पीटने का गंभीर आरोप लगाया गया है। परिजनों का कहना है कि शिक्षक की मारपीट से बच्चे का कान का पर्दा फट गया, जिसके चलते उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा। फिलहाल बच्चा मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन है।

 

यह भी पढ़ें : अपनों का विरोध दरकिनार कर सीएम सुक्खू अब इस ऑफिस को शिमला से धर्मशाला कर रहे शिफ्ट

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों ने इस घटना की शिकायत पुलिस को भी दी है। आरोप है कि संबंधित शिक्षक अक्सर बच्चों के साथ मारपीट करता है और पढ़ाई पर कम ध्यान देता है। परिवार ने कहा कि उसकी इस हरकत के कारण कई छात्र डर के साये में रहते हैं और पढ़ाई पर उनका ध्यान नहीं लग पाता।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हो रही 'बिजली मित्र' भर्ती, सुक्खू सरकार ने बढ़ा दिया मानदेय; जानें कितना मिलेगा

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा बलवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि तथ्य स्पष्ट हो सकें।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू एक बार फिर करेंगे दिल्ली में हिमाचल की पैरवी- इन मंत्रियों से मुलाकात कर मांगेंगे हक

शिक्षक का पक्ष, आरोप निराधार

इस मामले पर आरोपी शिक्षक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है। शिक्षक ने बताया कि शिकायत करने वाले बच्चे की मां और दादी दोनों स्कूल में मिड-डे मील योजना के तहत कुक कम हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन वे पिछले कई दिनों से स्कूल नहीं आ रही थीं।

 

यह भी पढ़ें : Breaking : पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के ड्राइवर ने खुद को मार ली गो*ली, घर में मिली देह

 

उन्होंने कहा कि अनुपस्थिति को लेकर दोनों से दो बार स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन जवाब नहीं मिला। अब दोबारा नोटिस जारी कर 29 अक्तूबर तक उत्तर देने के लिए कहा गया है। शिक्षक का कहना है कि इसी कारण उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और मामला पूरी तरह साजिश के तहत उछाला गया है।

शिक्षा विभाग सतर्क, जल्द होगी कार्रवाई

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। बच्चे के स्वास्थ्य और कथित घटना की सच्चाई दोनों की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख