#विविध

January 29, 2026

हिमाचल में रील के चक्कर में ऑल्टो कार चालक ने किया स्टंट- पुलिस ने काटा 18 हजार का चालान

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हुई सतर्क

शेयर करें:

traffic police fined 18500 rupees mandi car driver stunts himachal sundernagar

मंडी। सोशल मीडिया पर चंद सेकेंड की लोकप्रियता पाने की होड़ किस तरह आम लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है, इसका ताजा उदाहरण किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सामने आया है।

ऑल्टो कार से किया खतरनाक स्टंट

सुंदरनगर के हराबाग क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ऑल्टो कार से ऐसा खतरनाक स्टंट किया, जिसने न केवल उसकी खुद की जान जोखिम में डाली, बल्कि सड़क पर चल रहे दर्जनों वाहन चालकों और राहगीरों को भी खतरे में डाल दिया।

यह भी पढ़ें : कुर्सी पर सिर नीचे कर बैठा था शख्स, थम चुकी थी सांसें- पुलिस ने दोस्तों को थाने किया तलब

बीच सड़क किया स्टंट

हराबाग क्षेत्र में यह स्टंट उस समय किया गया, जब फोरलेन पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑल्टो कार चालक तेज रफ्तार में वाहन को इधर-उधर घुमाते हुए स्टंट कर रहा है।

यातायात नियमों की उड़ाईं धज्जियां

सार्वजनिक सड़क पर इस तरह की लापरवाही से न सिर्फ ट्रैफिक बाधित हुआ, बल्कि किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना इसके परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, 8 जिलों में घना कोहरा- जानें मौसम का अपडेट

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हुई सतर्क

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ ही समय में वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। मंडी पुलिस ने वीडियो की जांच कर वाहन की पहचान की और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 18,500 रुपये का चालान काटा।

कानूनी धाराओं में की गई कार्रवाई

पुलिस जांच में सामने आया कि चालक ने तेज रफ्तार, खतरनाक ड्राइविंग और सार्वजनिक सड़क पर स्टंट कर कई यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। इन्हीं आधारों पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना लगाया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बर्फ में फंसे पर्यटकों से लूट- 16 KM सफर के टैक्सी चालक ने वसूले 10 हजार, कई परिवार परेशान

चालक की पहचान की जा रही है

SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर वाहन चालक की पहचान की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियमों की अनदेखी और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर ऐसे मामलों में और कड़े कदम भी उठाए जाएंगे।

युवाओं से पुलिस की सख्त अपील

पुलिस ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लाइक, व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें। सड़क कोई स्टंट करने की जगह नहीं है। एक छोटी सी लापरवाही कई परिवारों की खुशियां छीन सकती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख