#यूटिलिटी
January 29, 2026
हिमाचल में फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, 8 जिलों में घना कोहरा- जानें मौसम का अपडेट
भारी बर्फबारी के कारण अधिकांश सड़कें बंद हैं
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हालिया बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम ने भले ही करवट बदली हो। मगर इसके असर अब भी जनजीवन पर साफ दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने आज और कल राज्य के 8 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिससे खासतौर पर सुबह के समय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, सोलन, मंडी और सिरमौर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। अनुमान है कि सुबह करीब 10 बजे तक कई इलाकों में दृश्यता 100 मीटर से भी नीचे गिर सकती है।
ऐसे में राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर सफर करने वाले वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। खासकर स्कूल बसों, टैक्सी चालकों और लंबी दूरी के यात्रियों को धीमी गति और फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
राज्य में आज मौसम के पूरी तरह साफ रहने का पूर्वानुमान है। इससे बीते दिनों बारिश और बर्फबारी से बाधित हुए राहत और बहाली कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि हालात अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 885 सड़कें अब भी यातायात के लिए बंद पड़ी हैं।
मौसम की मार से बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रदेश भर में 3237 बिजली ट्रांसफॉर्मर अभी तक ठप हैं, जिसके कारण सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। वहीं, 121 पेयजल योजनाएं भी बंद पड़ी हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। विभागीय टीमें मौसम साफ होने का फायदा उठाकर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं।
मौसम विभाग ने आगे के दिनों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। 30 और 31 जनवरी को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। मगर एक फरवरी को एक बार फिर मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है।
इसके चलते ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। 2 और 3 फरवरी को सिस्टम कुछ कमजोर पड़ेगा, लेकिन इसके बावजूद राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।
फिलहाल, मौसम साफ रहने से प्रदेशवासियों को अगले तीन दिनों तक ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। धूप खिलने और बादल छंटने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। वर्तमान में राज्य का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है।
उधर, मनाली सब-डिवीजन में हालात अब भी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। भारी बर्फबारी के कारण अधिकांश सड़कें बंद हैं, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित है। इन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज भी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है।
DC कुल्लू द्वारा जारी आदेशों के तहत मनाली के सभी स्कूल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), आंगनवाड़ी केंद्र, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज (सरकारी व निजी) छात्रों के लिए बंद रहेंगे। मनाली में यह लगातार तीसरा दिन है जब शिक्षण गतिविधियां ठप हैं।