#अपराध
December 19, 2025
हिमाचल: घर से 24 लाख कैश, 2 हजार से अधिक नशीली गोलियां बरामद; आरोपी अरेस्ट
मेडिकल स्टोर संचालक के घर पुलिस ने मारा छापा
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है। नशा तस्कर ही नहीं, बल्कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक भी मुनाफे के लालच में युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। दवाइयों की आड़ में नशीली गोलियों का अवैध धंधा फल.फूल रहा है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला ऊना जिले से सामने आया है, जहां पुलिस की दबिश में एक दवा विक्रेता के घर से लाखों की नकदी और हजारों नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।
मामला ऊना जिला के अंब क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर-3 निवासी एक दवा विक्रेता के ठिकानों पर छापा मारा। प्रारंभिक तलाशी में आरोपी की दुकान से कुछ खास बरामद नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो तस्वीर ही बदल गई। घर की अलमारी से लिफाफों में छिपाकर रखी गई 24 लाख 34 हजार 540 रुपये की नकदी और 2320 ट्रामाडोल की गोलियां बरामद की गईं। इस बरामदगी ने साफ कर दिया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का बड़ा खेल चल रहा था।
यह पूरी कार्रवाई अंब थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अंजाम दी। नकदी की मात्रा इतनी अधिक थी कि पुलिस को गिनती और कानूनी दस्तावेज तैयार करने में करीब छह घंटे का समय लग गया। जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत यह बरामदगी अब तक की सबसे अहम उपलब्धियों में गिनी जा रही है। पुलिस ने आरोपी अंकुश (33) को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी का घर के समीप पड़ते रैस्ट हाऊस के सामने ही मेडिकल स्टोर है जबकि उसके पिता स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हैं।
पुलिस ने आरोपी दवा विक्रेता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध नशीली दवाइयों के नेटवर्क के पीछे कौन लोग शामिल हैं और सप्लाई कहां से हो रही थी।
मामले की पुष्टि करते हुए अमित कुमार ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और नशीली गोलियों की बरामदगी यह संकेत देती है कि आरोपी अकेला नहीं है। पुलिस को शक है कि इसके तार किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अंब क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी यहां भारी मात्रा में चरस पकड़ी जा चुकी है, जिससे साफ है कि यह इलाका नशा तस्करों की नजर में रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में शराबी बेटे की करतूत: मां की तोड़ दी बाजू, बचाने आई भाभी का ईंट से फोड़ा सिर
यह मामला न केवल कानून व्यवस्था से जुड़ा है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है। जिन मेडिकल स्टोरों पर लोग इलाज और राहत की उम्मीद लेकर जाते हैं, अगर वहीं से नशा परोसा जाए तो यह भरोसे की सबसे बड़ी हत्या है। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा है, वहीं आम लोगों में भी यह संदेश गया है कि कानून अब ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।